दिसंबर तिमाही में 12 सरकारी बैंकों ने कमाया कुल 29,175 करोड़ का मुनाफा, ये बैंक रहा टॉप पर
PSBs Q3 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सम्मिलित रूप से कुल 29,175 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है जो एक साल पहले की तुलना में 65% ज्यादा है.
बीओएम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया. (File Photo)
बीओएम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया. (File Photo)
PSBs Q3 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सम्मिलित रूप से कुल 29,175 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है जो एक साल पहले की तुलना में 65% ज्यादा है. इन बैंकों के बीच बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक, सार्वजनिक बैंकों के अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही नतीजों में बीओएम का प्रॉफिट 139% की जोरदार उछाल के साथ 775 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह बीओएम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया.
कोलकाता स्थित यूको बैंक (UCO Bank) दूसरे स्थान पर है जिसने तीसरी तिमाही में 653 करोड़ रुपये का लाभ कमाया. यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के उसके लाभ से 110% अधिक है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए जरूरी सूचना, ध्यान नहीं दिया तो हाथ मलते रह जाएंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और इंडियन बैंक (Indian Bank) भी तिमाही में 100% से ज्यादा मुनाफा हासिल करने में सफल रहे हैं. मुंबई स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2,245 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 107% अधिक है. चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का भी लाभ 102% बढ़कर 1,396 करोड़ रुपये हो गया.
12 सरकारी बैंक ने कमाया कुल ₹29175 करोड़ का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने सम्मिलित रूप से कुल 29,175 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 17,729 करोड़ रुपये का था. इस तरह इन बैंकों के संयुक्त लाभ में 65% की ग्रोथ दर्ज की गई है.
वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में सार्वजनिक बैंकों ने 70,166 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा कमाया है जो एक साल पहले के 48,983 करोड़ रुपये की तुलना में 43% अधिक है.
ये भी पढ़ें- आपके पास इस सरकारी बैंक का है डेबिट कार्ड तो जेब पर बढ़ेगा बोझ, 13 फरवरी से बढ़ जाएंगे ये चार्जेज, जानिए यहां
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 15,306 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था, जो सितंबर तिमाही में बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये और दिसंबर तिमाही में 29,175 करोड़ रुपये हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:41 PM IST