₹5000 करोड़ की डील के बाद इस PSU Stock में जोरदार तेजी, 3 महीने में 120% उछला; रखें नजर
HUDCO ने महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ 5000 करोड़ रुपए का करार किया है. शेयर में तेजी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 3 महीने में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.
PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की फाइनेंशियल कंपनी हुडको को लेकर एक गुड न्यूज है. कंपनीने महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के साथ एक MOU किया है. इसके तहत कंपनी PM-KUSUM योजना के अंतर्गत 5000 करोड़ रुपए की फाइनेंसिंग करेगी. इस खबर के आने के बाद शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह फिर से 200 रुपए (HUDCO Share Price) के पार पहुंच गया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने केवल 3 महीने में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HUDCO ने 5000 करोड़ का किया करार
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HUDCO ने Mahavitaran के साथ करार किया है. कंपनी महावितरण को 5000 करोड़ रुपए का लोन उपलब्ध करवाएगी. यह लोन प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की मौजूदगी में हुडको के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ और Mahavitaran के सीएमडी लोकेश चंद्रा के बीच यह करार किया गया.
HUDCO Share Price History
HUDCO एक मल्टीबैगर स्टॉक है. आज 3 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 202 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. 52 वीक का हाई 227 रुपए है जो इसने 2 फरवरी 2024 को बनाया था. इस साल अब तक इस स्टॉक में 55 फीसदी, तीन महीने में करीब 120 फीसदी, छह महीने में 155 फीसदी, एक साल में 325 फीसदी और दो साल में 510 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
क्या करती है HUDCO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HUDCO फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए फाइनेंसिंग करती है. स्टेट गवर्नमेंट के साथ इसके अच्छे संबंध हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन और रूरल, स्मार्ट सिटी प्रोग्राम, AMRUT, स्वच्छ भारत, जल जीवन मिशन जैसे प्रोग्राम्स के लिए यह फाइनेंसिंग करती है. कंपनी की असेट क्वॉलिटी मजबूत है और NPA लिमिटेड है. डोमेस्टिक रेटिंग AAA है जो काफी दमदार है.
03:19 PM IST