वीकेंड में स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर
स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी PSP Projects को वीकेंड में दो ऑर्डर मिले हैं. बाजार खुलने पर इस शेयर पर सोमवार को नजर रखें. जानिए ऑर्डर की पूरी डीटेल और कंपनी का ऑर्डर बुक कितना बड़ा है.
वीकेंड में स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट्स को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. शेयर बाजार को भेची सूचना में कंपनी ने कहा कि अहमदाबाद के एक प्रोजेक्ट के लिए वह सबसे लोएस्ट बिडर (L1) रहा है. कंपनी ने यह सूचना 9 दिसंबर को दी. 8 दिसंबर को भी कंपनी को गुजरात के गांधीनगर में 102 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. यह शेयर इस हफ्ते 769 रुपए (PSP Projects Share Price) पर बंद हुआ.
297 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, PSP Projects गुजरात के अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में ह्यूमन एंड बॉयोलॉजिकल साइंस गैलरी के कंस्ट्रक्शन और मेंटिनेंस प्रोजेक्ट को लेकर L1 Bidder के रूप में चुना गया है. यह प्रोजेक्ट 296.85 करोड़ रुपए का है जिसमें GST शामिल नहीं है.
1064 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को मिलाकर FY24 में कंपनी 1063.86 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए Lowest Bidder के रूप में चुना गया है. अभी तक कंपनी को इस फिस्कल में कुल 1060. 30 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है.
102 करोड़ रुपए का मिला ऑर्डर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
8 दिसंबर यानी शनिवार को कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे गांधीनगर के GIFT City में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर से 101.67 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. यह एक टर्न-की प्रोजेक्ट है जिसे 18 महीनों में पूरा करना है. इस ऑर्डर के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर इन्फ्लो FY24 के लिए 1060.30 करोड़ रुपए हो गया है.
PSP Projects Share Price History
PSP Projects का शेयर इस हफ्ते 769 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 846 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 560 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 2800 करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक ने एक महीने में कोई रिटर्न नहीं दिया है. तीन महीने का रिटर्न माइनस 6 फीसदी है. इस साल अब तक इस स्टॉक में 10 फीसदी और 1 साल में 20 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:27 AM IST