Power Stock: इस पावर कंपनी के शेयर में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 240% रिटर्न
Power Stocks: पावर कंपनी को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर की वैल्यू 774.9 करोड़ रुपये है.
Power Stocks: पावर जेनरेशन कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार (5 अप्रैल) को अपर सर्किट लगा. आज कारोबार में BSE पर शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 19.48 के स्तर पर पहुंच गया. पावर स्टॉक में यह तेजी ऑर्डर की खबर से आई है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, पावर कंपनी ने दो बड़े ऑर्डर दिए हैं. इस ऑर्डर की वैल्यू 774.9 करोड़ रुपये है. एक साल में शेयर (Jaiprakash Power Share Price) ने शेयरधारकों को 240% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Jaiprakash Power Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश पावर ने जीई पावर इंडिया लिमिटेड (GE Power India) से दो ऑर्डर दिए है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पावर कंपनी को जीई पावर इंडिया को निगरी स्थित Nigrie Super Thermal Power Plant के लिए D&E और वेट लाइमस्टोन आधारित FGD सप्लाई का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर 33 महीने के लिए है और इसकी वैल्यू 490.5 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Maharatna PSU से इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 5% से ज्यादा उछला, सालभर में 70% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, दूसरा ऑर्डर भी GE Power India को दिया है. यह ऑर्डर बीना स्थित बीना थर्मल पावर प्लांट के लिए है. कंपनी को इसके लिए D&E और वेट लाइमस्टोन आधारित FGD सप्लाई करना है. यह ऑर्डर 30 महीनों के लिए है. इसकी कुल लागत 284.4 करोड़ रुपये है.
Jaiprakash Power share price history
मल्टीबैगगर पावर स्टॉक का 52 वीक हाई 23.99 और लो 5.57 है. स्मॉलकैप पावर कंपनी का मार्केट कैप 13,336.83 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 27 फीसदी और 1 महीने में 10 फीसदी बढ़ा है. 3 महीने में यह 15 फीसदी चढ़ा है. एक साल में स्टॉक ने शेयरधारकों को 243 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है, जबकि 3 साल में 495 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:12 PM IST