Maharatna PSU से इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 5% से ज्यादा उछला, सालभर में 70% रिटर्न
Oil & Gas Stock: कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 5.80% बढ़कर 194 के स्तर पर पहुंच गया. यह शेयर का इंट्रा-डे हाई है. ऑयल एंड गैस कंपनी के शेयर में यह तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से है.
Oil & Gas Stock: ऑयल एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी Deep Energy Resources के शेयर में शुक्रवार (5 अप्रैल) को तेज उछाल दर्ज किया गया. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 5.80% बढ़कर 194 के स्तर पर पहुंच गया. यह शेयर का इंट्रा-डे हाई है. ऑयल एंड गैस कंपनी के शेयर में यह तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, कंपनी को महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ओएनसीजी से बड़ा ऑर्डर मिला है.
Deep Energy Resources Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Ultra Gas Trading Limited को ONGC, IOCL और PEPLके कंसोर्टियम की ओर से ओएनजीसी ने CBM एसेट के उत्तरी करणपुरा ब्लॉक से 0.05 MMSCMD यानी 50,000 SCM प्रति दिन की सीबीएम गैस की सप्लाई करने के लिए आवंटित किया है. यह ऑर्डर 3 साल के लिए है. गैस सप्लाई की कीमत लागू गैस प्राइस रिजर्व गैस प्राइस और 0.10 U$/MMBTU का प्रीमियम होगा.
Deep Energy Resources Share Price History
ऑयल एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी का शेयर एक हफ्ते में 7 फीसदी, 1 महीने में 5 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, 3 महीने में स्टॉ 13 फीसदी से ज्यादा टूटा है. 1 साल में इसका रिटर्न 70 फीसदी है. जबकि तीन साल में 450 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Deep Energy Resources Business Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Deep Energy Resources के पास अपनी सहायक कंपनियों के साथ पारंपरिक और अपरंपरागत हाइड्रोकार्बन दोनों श्रेणियों में ऑनशोर एक्सप्लोरेशन और उत्पादन परिसंपत्तियों का एक पोर्टफोलियो है. कंपनी और सब्सिडियरी कंपनियों के पास वर्तमान में भारत में 3 कन्वेंशनल E&P एसेट्स और 1 CBM एसेट में हिस्सेदारी है. इसके अलावा, कंपनी के पास राजस्थान के जैसलमेर जिले में तीन ऑनशोर मार्जिनल गैस फील्ड्स भी हैं.
01:30 PM IST