इस पावर PSU को लेकर आई गुड न्यूज, इस साल दिया अब तक 150% का दमदार रिटर्न
Power PSU Stock: पावर सेक्टर की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी SJVN Ltd ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना को नेशनल ग्रिड से जोड़ दिया गया है. इस साल इस स्टॉक ने 140% का रिटर्न दिया है.
PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड ने 60 मेगावाट क्षमता की नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना (Naitwar Mori HEP) का पूरी तरह से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है. 30 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई से राष्ट्रीय ग्रिड को बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी है. यह शेयर 85 रुपए (SJVN Share Price) पर बंद हुआ. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
नेशनल ग्रिड के साथ जोड़ा गया
कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने 60 मेगावाट की नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना (NMHEP/Naitwar Mori Hydro Electric Project ) की दूसरी इकाई को राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक जोड़ दिया है.
सालाना 26.55 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी
SJVN ने कहा कि परियोजना के तहत 30-30 मेगावाट की दो उत्पादन इकाइयां हैं. पहली इकाई वाणिज्यिक रूप से 24 नवंबर, 2023 से चालू हुई थी. यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुना की एक प्रमुख सहायक नदी टोंस पर स्थित है. इस परियोजना से सालाना 26.55 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी. कंपनी ने नैटवार मोरी एचईपी - बैनोल से स्नेल तक बिजली पारेषण के लिए 37 किलोमीटर 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया है.
12% बिजली उत्तराखंड सरकार को निशुल्क देनी होग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
परियोजना शुरू होने के बाद 12 फीसदी बिजली रॉयल्टी के तौर पर उत्तराखंड राज्य को नि:शुल्क देनी होगी. इसके अलावा, परियोजना प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10 साल तक प्रति माह 100 यूनिट बिजली की लागत के बराबर राशि प्रदान की जाएगी.
SJVN Share Price History
SJVN का शेयर 85 रुपए पर है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 86 रुपए और लो 30 रुपए का है. एक महीने में इस शेयर में 22 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी, इस साल अब तक 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
09:37 PM IST