Tata Motors Demerger: शेयरहोल्डर्स को होगा बड़ा फायदा, अनिल सिंघवी ने बताया कल कितना दौड़ेगा शेयर
Tata Motors Demerger: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा, टाटा मोटर्स आपके पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए. जब तक यह 1500 से 2000 रुपये तक न हो जाएगा, Tata Motors के शेयर को होल्ड करें.
Tata Motors Demerger: ऑटो मैन्युफैक्चरिंग टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कंपनी को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स के डीमर्जर पर कहा कि कंपनी के शेयरधारकों को बड़ा फायदा होगा. अगर आपके पास Tata Motors के शेयर हैं तो आपको दोनों कंपनियों के बराबर-बराबर शेयर मिलेंगे. दोनों कंपनियों लिस्टेड भी होंगी.
Tata Motors Demerger Plan
Tata Motors ने शेयर बाजार को बताया कि कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस और उससे संबंधित निवेश को एक कंपनी में रखा जाएगा. वहीं दूसरी कंपनी में पैसेंजर व्हीकल्स (PV), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) और जगुआर लैंड रोवर (JLR) सहित पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस और इससे संबंधित निवेश रहेंगे. कंपनी ने बताया कि इस कारोबार विभाजन को एनसीएलटी (NCLT) व्यवस्था योजना के जरिए लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Tata Motors पर बड़ा अपडेट, बिजनेस करेगी डीमर्ज, दो अलग-अलग कंपनियां होगी लिस्ट
कल कितना दौड़ेगा Tata Motors का शेयर?
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी के मुताबिक, Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और JLR का वैल्युएशन करीब 715-750 रुपये के आसपास है. कमर्शियल व्हीकल्स का बिजनेस का वैल्युएशन 325 रुपये के आसपास हैं. दोनों को मिलाकर वैल्युएशन 1000 रुपये के आसपास हुए. करीब 75 से 100 रुपये का निवेश दूसरे होल्डिंग कंपनी को मिलाकर कुल 1125-1150 रुपये के आस-पास फेयरवैल्यू बनती है.
मार्केट गुरु के मुताबिक, कल Tata Motors का शेयर भागेगा. क्योंकि ये शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी डील है. Tata Motors के शेयर में कल 3 से 4 फीसदी की तेजी आ सकती है.
निवेशकों के लिए खास सलाह
उन्होंने कहा, टाटा मोटर्स आपके पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए. जब तक यह 1500 से 2000 रुपये तक न हो जाएगा, Tata Motors के शेयर को होल्ड करें.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@AnilSinghvi_ @rainaswati @s_sedani05 https://t.co/n4mFlBiUX7
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 4, 2024
डीमर्जर में लगेगा 12-15 महीना
डीमर्जर से ग्राहकों को बेहतर अनुभव, कर्मचारियों को बेहतर बढ़ोतरी की संभावनाएं और शेयरधारकों को बेहतर मूल्य मिलेगा. डीमर्जर की योजना को आने वाले महीनों में मंजूरी के लिए कंपनी बोर्ड के सामने रखा जाएगा. इसके लिए शेयरधारकों, लेंडर्स और नियामकों से सभी जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं, जिसमें 12-15 महीने का समय लग सकता है.
08:52 PM IST