पॉलिसी बाजार को 2018-19 में 700 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद
पैसा बाजार डॉट काम में मजबूती आ रही है और अगले दो-तीन साल में इसका राजस्व पॉलिसी बाजार से भी आगे जाने की उम्मीद है.
कोलकाता : ऑनलाइन बीमा-पालिसी प्लेटफार्म पॉलिसी बाजार डॉट कॉम को चालू वित्त वर्ष में 700 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है. यह पिछले वर्ष के आंकड़े के तुलना में करीब दोगुना है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 350 करोड़ था.
पॉलिसीबाजार के (संवाद विभाग) के प्रमुख अमन ढल ने गुरुवार को कहा, "हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) समेत सभी बीमा कंपनियां हमारे प्लेटफॉर्म पर हैं. इस वित्त वर्ष में 700 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है.
उन्होंने कहा कि अन्य कारोबार श्रेणी में, पैसा बाजार डॉट काम में मजबूती आ रही है और अगले दो- तीन साल में इसका राजस्व पॉलिसी बाजार से भी आगे जाने की उम्मीद है. पैसा बाजार बैंकिंग उत्पादों के लिये वेब एग्रीगेटर के रूप में कार्य करता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ढल ने कहा कि कंपनी ने प्रॉक्टो की तरह ही ऑनलाइन चिकित्सा डायरेक्टरी शुरू की है. इसका नाम डॉकप्राइम है.
07:30 PM IST