इस PSU Bank ने जारी किया Q1 रिजल्ट, मुनाफे में चार गुना से ज्यादा उछाल; 1 महीने में दिया 23% का बंपर रिटर्न
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने Q1 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 282 करोड़ रुपए से बढ़कर 1342 करोड़ रुपए का रहा. इस स्टॉक ने बीते कुछ महीनों में जबरदस्त तेजी दिखाई है.
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (PNB Q1 Result) का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1342.05 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 1864.34 करोड़ रुपए का था, जबकि एकसाल पहले समान तिमाही में यह 281.73 करोड़ रुपए का था. रिजल्ट के बाद शेयरों में तेजी देखी जा रही है. पीएनबी का शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 62 रुपए (PNB Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
स्टैंडअलोन रिजल्ट
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफा 1260 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 308 करोड़ रुपए का था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7543 करोड़ रुपए से बढ़कर 9504 करोड़ रुपए रही. प्रोविजनिंग में गिरावट आई है. यह 4814 करोड़ रुपए से घटकर 4374 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर यह 3624 करोड़ रुपए से बढ़कर 4374 करोड़ रुपए रहा.
बैंक का कितना लोन NPA है?
जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 90167.10 करोड़ रुपए से घटकर 70899.34 करोड़ रुपए पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 77327.67 करोड़ रुपए था. नेट NPA सालाना आधार पर 31744.31 करोड़ रुपए से घटकर 17129.47 करोड़ रुपए पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 22585.04 करोड़ रुपए था.
NPA की स्थिति क्या है?
TRENDING NOW
फीसदी आधार पर जून तिमाही में ग्रॉस NPA 7.73 फीसदी रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 11.27 फीसदी था. मार्च तिमाही में यह 8.74 फीसदी था. नेट NPA सालाना आधार पर 4.28 फीसदी से घटकर 1.98 फीसदी पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 2.72 फीसदी था.
ऑपरेटिंग मार्जिन 20.88% रहा
ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 25.26 फीसदी से घटकर 20.88 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में यह 21.51 फीसदी था. नेट प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 1.45 फीसदी से बढ़कर 4.39 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में यह 4.25 फीसदी था.
PNB Share Price
PNB के शेयरों में बीते कुछ महीनों से शानदार एक्शन देखा जा रहा है. रिजल्ट के बाद यह शेयर ढ़ाई फीसदी उछाल के साथ 62.25 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 65.15 रुपए और लो 31.30 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 23 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, इस साल अब तक 11 फीसदी, एक साल में 95 फीसदी और तीन साल में 85 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:14 PM IST