गूगल पिक्सल 3 स्मार्टफोन पर से इस दिन उठेगा पर्दा! जानिए कौन से एंड्रॉयड वर्जन पर चलेगा
गूगल ने जो हार्डवेयर इवेंट के लिए निमंत्रण भेजा है, उसमें हालांकि इस बात की कोई चर्चा नहीं की गई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
नए स्मार्टफोन को लेकर हर किसी के मन में उसके बारे में जानने की उत्सुकता होती है. खासकर जब इंतजार लंबा हो जाए तो यह और भी कौतूहल पैदा करता है. गूगल पिक्सल 3 स्मार्टफोन के लिए भी दुनियाभर में लोग इंतजार कर रहे हैं. इस बीच गूगल ने अपने हार्डवेयर इवेंट की घोषणा कर दी है जो न्यू यॉर्क शहर में 9 अक्टूबर को शाम साढ़े 8 बजे से होना है. माना जा रहा है कि इसी इवेंट में गूगल अपने इस खास स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 3 और गूगल पिक्सल 3 एक्सएल को पेश कर देगी. हालांकि गूगल ने जो इस इवेंट के लिए निमंत्रण भेजा है, उसमें इस बात की कोई चर्चा नहीं की गई है.
पिछले साल हुए हार्डवेयर इवेंट में गूगल ने कई अन्य हार्डवेयर की घोषणा की थी. इनमें पिक्सलबुक, गूगल होम मिनी, गूगल बड्स, और क्लिप आदि शामिल थे. इसका मतलब यह लगाया जा रहा है कि गूगल इस इवेंट में इन डिवाइस के नेक्स्ट जेनरेशन की घोषणा कर सकती है.
पिछले कई सप्ताह से गूगल पिक्सल 3 स्मार्टफोन के लीक होने की खबरें तैर रहीं है. लीक हुई खबरों के मुताबिक एक्सएल वेरिएंट में Q1 वायरलेस चार्जिंग ग्लास होगा. माना जा रहा है कि दोनों वेरिएंट में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा और एक रीयर कैमरे होंगे.
TRENDING NOW
गूगल पिक्सल 3 को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह पहला स्मार्टफोन होगा जो Android Pie 9.0 युक्त होगा और यह अगले साल इस एंड्रॉयड वर्जन के अन्य नए स्मार्टफोन लिए राह खोलेगा.
पिक्सल लाइन स्मार्टफोन की शुरुआत गूगल ने वर्ष 2016 में की थी. बाद में इसने नेक्सस रेंज की जगह ले ली. पिक्सल और नेक्सस में सबसे बड़ा अंतर यह है कि पिक्सल पूरी तरह गूगल के द्वारा डिजाइन किया गया है जबकि नेक्सस अन्य हैंडसेट निर्माताओं के साथ मिलकर तैयार किया डिजाइन है.
07:23 PM IST