Google Pixel 3 lite फोन का सस्ता वेरियंट जल्द होगा लॉन्च, फोन से ली गई फोटो लीक होने का दावा
गूगल के पिक्सल 3 मोबाइल फोन के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है, जल्द ही कंपनी इस फोन का एक सस्ता वैरियंट बाजार में लॉन्च कर सकती है.
दावा किया गया है कि ये तस्वीर google pixel 3 lite से ली गई है. (फोटो सौजन्य- Rozetked)
दावा किया गया है कि ये तस्वीर google pixel 3 lite से ली गई है. (फोटो सौजन्य- Rozetked)
गूगल के पिक्सल 3 मोबाइल फोन के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है, जल्द ही कंपनी इस फोन का एक सस्ता वेरियंट बाजार में लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक इन फोन का नाम पिक्सल 3 लाइट होगा. एक ताजा लीक में कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इन तस्वीरों को पिक्सल 3 लाइट से खींचा गया है और इस आधार पर कहा जा सकता है कि जल्द ही पिक्सल 3 लाइट बाजार में आ सकता है.
गूगल पिक्सल 3 की कीमत अधिक होने के कारण मोबाइल प्रेमियों द्वारा इसके सस्ते संस्करण की मांग की जा रही थी. फ्लिपकार्ट पर पिक्सल-3 की कीमत 71000 रुपये से 92000 रुपये के बीच है. गूगल ने पिक्सल 3 लाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछले सप्ताह टेक वेबसाइट Rozetked ने कुछ तस्वीरें जारी की थीं, जिनके बारे में दावा है कि ये तस्वीरें गूगल पिक्सल 3 लाइट से ली गई हैं. इसके बाद ही ये अटकलें तेज हो गईं की ये फोन जल्द बाजार में आ सकता है.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि गूगल दो नए फोन पर काम कर रहा है, हालांकि इन दोनों फोन के बारे में गूगल की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि इन दोनों फोन में एक गूगल पिक्सल 3 लाइट हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रूसी वेबसाइट Rozetked ने पिक्सल 3 लाइट से खींची गईं फोटो जारी करने का दावा किया है. इनमें से एक तस्वीर घर के अंदर की है और कई बाहर की. दोनों तस्वीरों में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी को साफ देखा जा सकता है. Rozetked ने दावा किया है कि पिक्सल-3 लाइट में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. लीक में दावा किया गया है कि फोन की कीमत 28000 से 36000 के बीच हो सकती है.
01:25 PM IST