Amazon भारत में बंद करने जा रही है Prime Now ऐप!, अब इस नाम से देगी सर्विस
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Apr 13, 2020 01:16 PM IST
दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) की भारतीय इकाई अमेजन इंडिया (Amazon India) अपने डिलीवरी ऐप प्राइम नाऊ (Prime Now) को बंद करने की योजना बनाई है. इस ऐप के जरिये कंपनी दो घंटे में ग्रोसेरी की डिलीवरी सर्विस देती है. दरअसल अब अमेजन फ्रेश इसका स्थान लेगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी ने वेबसाइट पर इसके संकेत दिये हैं.
1/5
कंपनी दे चुकी है संकेत
2/5
फैसले के पीछे की वजह!
TRENDING NOW
3/5
एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है
4/5