आज फिर पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम
दिवाली के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती दर्ज की गई. दिवाली के दिन बुधवार को पेट्रोल का दाम छह दिनों तक लगातार गिरावट के बाद स्थिर रहा.
आज फिर सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल (फाइल फोटो)
आज फिर सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल (फाइल फोटो)
दिवाली के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती दर्ज की गई. दिवाली के दिन बुधवार को पेट्रोल का दाम छह दिनों तक लगातार गिरावट के बाद स्थिर रहा. डीजल के भाव में भी दिवाली से पहले पांच दिनों तक लगातार कटौती दर्ज की गई. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अक्टूबर में करीब चार साल के उच्च स्तर तक जाने के बाद लगभग 20 फीसदी टूटा है. ब्रेंट क्रूड का दाम अक्टूबर के पहले सप्ताह में 86 डॉलर प्रति बैरल से उपर चला गया था, जो करीब 16 डॉलर लुढ़ककर 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. दिल्ली और कोलकाता में डीजल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के भाव 16 पैसे प्रति लीटर घटे.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.06 रुपये, 79.98 रुपये, 83.57 रुपये और 81.08 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 72.74 रुपये, 74.60 रुपये, 76.22 रुपये और 76.89 रुपये प्रति लीटर था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उधर, घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल के नवंबर वायदे में 16 रुपये की कमजोरी के साथ 4,415 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 70.78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के दिसंबर अनुबंध में 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
01:21 PM IST