आपके पास है Paytm का शेयर, Q1 नतीजे के बाद कंपनी के CEO ने दी बड़ी जानकारी
Paytm Share Price: पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के नतीजों पर एक चर्चा के दौरान कहा कि जून 2023 तिमाही में कंपनी की ग्रोथ पेमेंट्स (Payments), फाइनेंशियल सर्विसेज और कॉमस बिजनेस में विस्तार के कारण हुई है.
पेटीएम के पास साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो होगा. (File Image)
पेटीएम के पास साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो होगा. (File Image)
Paytm Share Price: पेटीएम (Patym) ब्रांड के तहत काम करने वाली फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) को इस साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो की स्थिति में आने की उम्मीद है. पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के नतीजों पर एक चर्चा के दौरान कहा कि जून 2023 तिमाही में कंपनी की ग्रोथ पेमेंट्स (Payments), फाइनेंशियल सर्विसेज और कॉमस बिजनेस में विस्तार के कारण हुई है.
शर्मा ने कहा, हम साल के अंत तक Free Cash Flow को पॉजिटिव बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है. पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो का मतलब है कि किसी बिजनेस में ग्रोथ के लिए निवेश करने या शेयरधारकों को वितरित करने के लिए पर्याप्त फंड है.
ये भी पढ़ें- इस मसाले की खेती देगी दोगुना मुनाफा, जानिए तरीका
Q1 में घाटा कम होकर ₹358.4 करोड़
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Paytm ने बताया है कि 30 जून, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका घाटा कम होकर 358.4 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 645.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
जल्द मिलेगी मंजूरी
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) द्वारा नए ग्राहकों को जोड़ने पर आरबीआई (RBI) की रोक के बारे में शर्मा ने कहा कि उसने बैंकिंग नियामक को एक अनुपालन रिपोर्ट दी है और इसकी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी में अनुमान से अधिक समय लगा है, लेकिन इसके जल्द आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी
RBI ने 2021-22 में पीपीबीएल को एक मार्च 2022 से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था. बाद में शीर्ष बैंक ने पीपीबीएल का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक बाहरी ऑडिटर नियुक्त किया.
इस साल 59% रिटर्न
पेटीएम (Paytm Share) का शेयर इस हफ्ते 844 रुपए के भाव पर बंद हुआ. 52 हफ्ते का हाई 915 रुपए और लो 438 रुपए है. शेयर में 3 महीने में करीब 29% और इस साल अब तक 59% का उछाल आया है. बीते एक साल में इसने 13% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मखाना प्रोसेसिंग यूनिट लगाएं लाखों का मुनाफा कमाएं, सरकार दे रही भारी Subsidy, उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:39 PM IST