Jul 21, 2023, 04:41 PM IST

जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी

Sanjeet Kumar

किसानों को बागवानी की फसलों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है

जामुन की खेती पर सब्सिडी

इसी कड़ी में बिहार सरकार प्रदेश में जामुन की खेती करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. 

एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों जामुन की खेती पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है

एक हेक्टेयर में जामुन की खेती के लिए 60,000 रुपये लागत तय की गई है. 50% सब्सिडी के तौर पर किसान को 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी

यहां आवेदन करें 

जामुन की खेती सब्सिडी पाने कि लए बिहार सरकार के बागवानी विभाग के पोर्टल http://horticulturebihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है

जामुन खून में शुगर को नियंत्रित करके डायबिटीज के प्रबंधन में मदद करता है. यह पेट से संबंधित समस्याओं का समाधान करता है

गुणों की खान है जामुन

इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्टिसेंडट स्किन को स्वस्थ, चमकदार बनाने में मदद करते हैं

जामुन में मौजूद गुणों के कारण यह कैंसर के खतरे को कम करने में सहायता प्रदान करता है