बाजार बंद होते ही टॉप FMCG कंपनी का आया नतीजा, Q1 में हुआ 427 करोड़ का तगड़ा मुनाफा
मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd) ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को जून तिमाही के दौरान मुनाफा 15 फीसदी उछलकर 427 करोड़ रुपये हो गया.
पैराशूट, निहार शांति आंवला ऑयल, सफोला गोल्ड तेल समेत कई FMCG प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd) ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को जून तिमाही के दौरान मुनाफा 15 फीसदी उछलकर 427 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी ने 371 करोड़ का नेट मुनाफा कमाया था. नतीजों से पहले शेयर में एक्शन देखने को मिला. आज मैरिको का स्टॉक 3.41 फीसदी उछलकर 572.95 रुपये पर बंद हुआ.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3.2 फीसदी गिरकर 2477 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2558 करोड़ रुपये था. जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 8.7 फीसदी बढ़कर 574 करोड़ रुपये हो गया. जोकि एक साल पहले की जून तिमाही में 528 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही (Q1FY24) के दौरान EBITDA मार्जिन 260 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 23.2 फीसदी हो गया. जो कि जून 2023 की तिमाही में 20.6 फीसदी रहा था. कंपनी का मुनाफा जी बिजनेस के अनुमान से बेहतर रहा है. अनुमान 407 करोड़ रुपये का था. जबकि रेवेन्यू का अनुमान 2593 करोड़ रुपये था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैरिको के एमडी एंड सीईओ सुगातो गुप्ता का कहना है, साल की शुरुआत मिक्स ट्रेंड के साथ हुई है. जहां घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में एकमुश्त गिरावट आई है, जबकि इंटरनेशनल बिजनेस की चुनौतियों में फ्लेक्सिबिलिटी रही है. हालांकि, कंपनी घरेलू कारोबार में ग्रोथ की बेहतर रफ्तार और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में निरंतर गति को लेकर आश्वस्त है. इनपुट लागत में कमी आने से मजबूत मार्जिन देखने को मिला है. इस साल अच्छे प्रॉफिटैबिलिटी की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST