गिरते बाजार में सीमेंट कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 130% रिटर्न, रखें नजर
Orient Cement Share Price: एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे मध्य प्रदेश सरकार की बिजली उत्पादन कंपनी से सारनी में सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन (Satpura Thermal Power Station) में क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट लगाने का ऑर्डर मिला है.
Orient Cement Share Price: बाजार में कमजोरी के बीच सीमेंट कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (Orient Cement) ने बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे मध्य प्रदेश सरकार की बिजली उत्पादन कंपनी से प्रदेश के सारनी में सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन (Satpura Thermal Power Station) में क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट लगाने का ऑर्डर मिला है. शुक्रवार (4 अक्टूबर) को शेयर 0.73 फीसदी गिरावट के साथ 307.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Orient Cement Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने 5 फरवरी, 2024 को कहा था कि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन में क्लिंकर ग्राइंडिंग इकाई की लगाने के उसके प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. ओरिएंट सीमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बातचीत के बाद एमपीपीजीसीएल ने कंपनी के पक्ष में क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट लगाने के लिए एक 'वर्क ऑर्डर' जारी किया है, साथ ही 25 साल के लिए फ्लाई ऐश आपूर्ति कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU को एक दिन में मिला दूसरा ऑर्डर, स्टॉक बना 'रॉकेट' 2 साल में दिया 340% रिटर्न
TRENDING NOW
बयान में कहा गया है कि कंपनी ने एमपीपीजीसीएल द्वारा जारी वर्क ऑर्डर को अपनी मंजूरी दे दी है. लैंड यूज परमिशन (LUPA) सहित अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे और उन्हें पूरा किया जाएगा.
Orient Cement Share: सालभर में 75% रिटर्न
सीमेंट कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 75 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी और दो हफ्ते में 6 फीसदी चढ़ा है. बीते 6 महीने में शेयर 39 फीसदी और इस साल अब तक 17 फीसदी बढ़ चुका है. बीते 2 साल में शेयर में 130 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 369.50 रुपये है, जो इसने 2 अगस्त 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 166.30 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 6,276.15 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:41 PM IST