ONGC तेल और गैस की खोज पर 31,000 करोड़ रुपए करेगी निवेश, कंपनी ने तैयार की स्ट्रैटेजी
ONGC to invest Rs 31,000 cr: ओएनजीसी ने कहा कि उसकी इसके लिये दुनिया की प्रमुख कंपनियों के साथ गठजोड़ (collaborations) की भी योजना है. इसके लिये बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है.
अगले तीन कारोबारी साल में यह निवेश किया जाएग. (फाइल फोटो)
अगले तीन कारोबारी साल में यह निवेश किया जाएग. (फाइल फोटो)
ONGC to invest Rs 31,000 cr: ओएनजीसी तेल और गैस की खोज पर 31,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि, वह देश में तलछठी बेसिन (sedimentary basin) में ईंधन भंडार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अगले तीन साल में 31,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस कदम से देश में तेल और गैस उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है. ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में भविष्य की खोज स्ट्रैटेजी पर मुहर लगा दी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तीन कारोबारी साल में किया जाएगा निवेश
बयान के मुताबिक, ‘‘कंपनी ने खोज अभियान को गति देने के लिये व्यापक रूपरेखा तैयार की है. इसके लिये अगले तीन वित्त वर्ष 2022-23 से 2024-25 के दौरान करीब 31,000 करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे. यह पिछले तीन वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 के दौरान खर्च की गयी राशि 20,670 करोड़ रुपये का 150 प्रतिशत है.’’ ओएनजीसी ने कहा कि उसकी इसके लिये दुनिया की प्रमुख कंपनियों के साथ गठजोड़ (collaborations) की भी योजना है. इसके लिये बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी.
TRENDING NOW
भारत अपनी कुल तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत और गैस का करीब आधा हिस्सा आयात से पूरा करता है. ऐसे में घरेलू स्तर पर तेल और गैस की खोज और उत्पादन बढ़ने से आयात पर निर्भरता कम होगी.
09:52 PM IST