देश की सबसे बड़ी ऑयल एंड गैस कंपनी का मुनाफा हुआ डबल, महारत्न कंपनी को हुआ 17383 करोड़ का प्रॉफिट
देश की टॉप मोस्ट क्रूड ऑयल एंड नैचुरल गैस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (ONGC Q1 Results) का ऐलान किया है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा डबल से भी ज्यादा हो गया है. हालांकि, प्रोडक्शन में गिरावट आई है.
ऑयल एंड गैस सेक्टर की देश की सबसे बड़ी कंपनी ऑयल एंड नैचुल गैस कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (ONGC Q1 Results) का ऐलान किया है. जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट डबल से ज्यादा हो गया है. कंसोलिडिटेड आधार पर पहली तिमाही मे ओएनजीसी को 17383 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में यह 8581 करोड़ रुपए था. हालांकि, रेवेन्यू में 10.4 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1 लाख 63 हजार 824 करोड़ रुपए रहा. बीते हफ्ते यह शेयर 177.20 रुपए (ONGC share price today)पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 179.75 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया.
ONGC Q1 Result Updates
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर महारत्न कंपनी का पहली तिमाही का ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.1 फीसदी की गिरावट के साथ 33814 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट में 34.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 10015 करोड़ रुपए रहा. जून तिमाही में कंपनी का टोटल क्रूड ऑयल प्रोडक्शन 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 5.311 मिलियन मिट्रिक टन रहा. टोटल गैस प्रोडक्शन 3 फीसदी की गिरावट के साथ 5.221 मिलियन मिट्रिक टन रहा.
ONGC के प्रोडक्शन में क्यों आई गिरावट?
कंपनी ने कहा कि पन्ना-मुक्ता ऑफशोर प्लैटफॉर्म में शट-डाउन के कारण प्रोडक्शन में गिरावट आई है. यह शटडाउन न्यू पाइप लाइन बिछाने और मेंटिनेंस के कारण किया गया था. इसके अलावा साइक्लोन बिपरजॉय का भी असर दिखा. बता दें कि पाइपलाइन में लीकेज की समस्या के कारण साउथ इंडिया में रिफाइनरी की सप्लाई को भी रोका गया था.
Fortune Global 500 लिस्ट में 158वें पायदान पर
TRENDING NOW
हाल ही में साल 2023 के लिए Fortune Global 500 कंपनियों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में ONGC 158वें पायदान पर रहा. 2022 के मुकाबले इसकी रैंकिंग में 32 पायदान का सुधार हुआ है.
डोमेस्टिक क्रूड ऑयल प्रोडक्शन में 71% मार्केट शेयर
ONGC की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह देश की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल एंड नैचुरल गैस कंपनी है. डोमेस्टिक क्रूड ऑयल प्रोडक्शन में इसका शेयर 71 फीसदी है. ओएनजीसी की खासियत यह है कि इसके पास इन-हाउस ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी है. करीब 27000 स्किल्ड प्रोफेशनल्स इस काम को पूरा करते हैं. इसकी सब्सिडियरी ONGC Videsh Limited एक मिनिरत्न कंपनी है. यह विदेश में कंपनी का काम देखती है. इसके अलावा मेंगलुरू रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स यानी MRPL एक मिनिरत्न और दूसरी सब्सिडियरी HPCL यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक महारत्न कंपनी है.
ONGC Business Expertise
ONGC ऑयल एंड नैचुरल गैस फील्ड में एक्सप्लोरेशन, ड्रिलिंग, प्रोडक्शन, एप्लाइड रिसर्च एंड डेवलपमेंट ट्रेनिंग, इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन का काम करती है. यह देश की लीडिंग ऑयल ड्रिलिंग कंपनी है. ONGC का 55 फीसदी कैपिटल एक्सपेंडिचर इसी काम पर होता है. यह 105 ड्रिलिंग और 74 वर्क ओवर रिग पर काम करती है. 2040 तक कंपनी की योजना ऑयल एंड गैस प्रोडक्शन को डबल करने की है. उस समय तक रिफाइनरी कैपेसिटी को 3 गुना बढ़ाने का भी लक्ष्य है.
ONGC Share Performance
यह शेयर 177 रुपए पर है और इस समय 52 वीक के न्यू हाई पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 2.23 लाख करोड़ रुपए रहै. बीते एक महीने में इस शेयर में 7.7 फीसदी और इस साल अब तक 21 फीसीद का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:16 AM IST