वीकेंड में स्मॉलकैप Realty कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 6 महीने में 110% रिटर्न
Realty Stock: Omaxe के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को उत्तर प्रदेश में दो बस टर्मिनल बनाने के लिए ₹385 करोड़ के प्रोजेक्ट्स मिले हैं
Realty Stock: रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स सेक्टर की ओमेक्स लिमिटेड (Omaxe Ltd) को वीकेंड पर बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, वह जिस कंसोर्टियम का वह नेतृत्व कर रहा है, वह उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ₹385 करोड़ की प्रोजेक्ट के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरा है. Be Together Developers Pvt Ltd और Radhika Buildwell Pvt Ltd कंसोर्टियम की अन्य दो सदस्य कंपनियां हैं. इस हफ्ते स्टॉक 100.40 (Omaxe Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Omaxe Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में कहा कि दो बस टर्मिनल- एक लखनऊ में अमौसी और दूसरा अयोध्या धाम पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर मॉडल के तहत प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: डेट फ्री कंपनी का मुनाफा घटा, शेयरधारकों को दिया 1300% डिविडेंड का तोहफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमौसी लखनऊ का बस टर्मिनल 20,100 वर्ग मीटर से अधिक का होगा, जबकि अयोध्या धाम का बस टर्मिनल 36,426 वर्ग मीटर का होगा. अमौसी बर्स टर्मिनल का कंस्ट्रक्शन कॉस्ट 160 करोड़ रुपये और अयोध्या धाम बस टर्मिनल का कंस्ट्रक्शन कॉस्ट 225 करोड़ रुपये है.
Omaxe Share Price History
16 फरवरी को ओमेक्स का शेयर ₹100.40 पर बंद हुए. स्टॉक का 52 वीक हाई 117 और लो 42.39 है. रियल्टी कंपनी का मार्केट कैप 1,836.32 करोड़ रुपये है. पिछले महीने स्टॉक ने 15%, 6 महीने में 110% और पिछले वर्ष में 68% का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:35 PM IST