देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को किया अलर्ट! गारंटीड रिटर्न का लालच पड़ेगा भारी, हो सकता है बड़ा नुकसान
NSE Alert: एनएसई ने एक बयान में कहा, निवेशकों को आगाह किया जाता है और उन्हें सलाह दी जाती है कि वे शेयर बाजार में इंडिकेटिव/एश्योर्ड/गारंटीड रिटर्न की पेशकश करने वाली किसी भी एंटिटी द्वारा पेश की गई किसी भी योजना या उत्पाद न खरीदें.
एनएसई ने रिटर्न की गारंटी देने वाली कंपनियों से निवेशकों को आगाह किया. (Reuters)
एनएसई ने रिटर्न की गारंटी देने वाली कंपनियों से निवेशकों को आगाह किया. (Reuters)
NSE Alert: देश के सबसे अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है. एनएसई (NSE) ने निवेशकों को शेयर बाजार में गारंटीड रिटर्न की पेशकश करने वाली कंपनियों के किसी भी प्लान या प्रोडक्ट की सदस्यता लेने के प्रति आगाह किया है. NSE ने कहा, शेयर बाजार प्राइवेट लिमिटेड (Shares Bazaar Private Limited) नाम की एक एंटिटी गारंटीड रिटर्न के साथ निवेश योजनाएं पेश कर रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, संबंधित एंटिटी NSE के किसी सदस्य के रूप में रजिस्टर्ड नहीं है और न ही यह किसी रजिस्टर्ड सदस्य की ओर से अधिकृत है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
गारंटीड रिटर्न के लालच में न पड़ें निवेशक
एक्सचेंज ने एक बयान में कहा, निवेशकों को आगाह (NSE Alert) किया जाता है और उन्हें सलाह दी जाती है कि वे शेयर बाजार में इंडिकेटिव/एश्योर्ड/गारंटीड रिटर्न की पेशकश करने वाली किसी भी एंटिटी द्वारा पेश की गई किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता न लें क्योंकि यह कानून द्वारा निषिद्ध है.
NSE समय-समय पर करता रहता है अलर्ट
बता दें कि आए दिन जालसाज निवेशकों को ठगने के लिए जाली नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं. गारंटीड रिटर्न का लालच देकर वे निवेशकों को बड़ा चूना लगा जाते हैं. निवेशकों की सुरक्षा के लिए देश का अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज समय-समय पर निवेशकों को आगाह करता रहा है.
स्टेटमेंट प्राप्त करने के हकदार हैं निवेशक
NSE ने एक ट्वीट में निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी दी है. एनएसई ने ट्वीट में कहा, निवेशक स्टेटमेंट पाने के हरदार हैं. आपको अपने स्टॉक ब्रोकर से हर साल 31 मार्च तक फंड और सिक्योरिटीज के बैलेंस का स्टेटमेंट प्राप्त करना होगा. अगर आप इसे प्राप्त नहीं करते हैं तो आप इस मामले को संबंधित संस्थाओं के साथ उठा सकते हैं.
NSE ने कहा, याद रखो! आप अपने द्वारा किए गए लेनदेन के संबंध में दलालों और डिपॉजिटरी से नियमित आधार पर मासिक रिपोर्ट, त्रैमासिक रिपोर्ट आदि जैसी रिपोर्ट मुफ्त में प्राप्त करने के हकदार हैं.
05:24 PM IST