न्यू इंडिया एश्योरेंस, ICICI लोम्बार्ड के लिए अच्छी खबर, 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की दरें बढ़ना तय
Third party insurance: 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की दरें बढ़नी तय है. इंश्योरेंस कंपनियां प्रस्तावित दरों से ज्यादा बढ़ोतरी के पक्ष में है. वहीं ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन की प्रस्तावित दरों पर ज्यादा विरोध नहीं है.
Third party insurance: न्यू इंडिया एश्योरेंस और आईसीआईसीआई लोंबार्ड (ICICI Lombard) के लिए अच्छी खबर है. जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का 2.5 साल के बाद 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ेगा और साथ ही मोटर इंश्योरेंस की दरें भी बढ़नी तय है. बता दें जून 2019 में आखिरी बार प्रीमियम में बदलाव हुआ था. लेकिन इस बार प्रस्तावित दरों पर सभी पक्षों ने सुझाव प्रेषित किए हैं. कंपनियों का कहना है कि जो प्रस्तावित बढ़ोतरी है वो कम हैं उनमें और ज्यादा बढ़ोतरी की जाए.
2019 में हुआ था प्रीमियम में बदलाव
जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की दरें बढ़नी तय है. इंश्योरेंस कंपनियां प्रस्तावित दरों से ज्यादा बढ़ोतरी के पक्ष में है. वहीं ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन की प्रस्तावित दरों पर ज्यादा विरोध नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल जो सुझाव आए हैं, उसके बाद रिविजन होना तय माना जा रहा है. यानी 2019 में आखिरी बार प्रीमियम में जो बदलाव हुआ था, अब उससे ऊपरी लेवल पर होगा. क्योंकि पिछले 2.5 साल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दरें नहीं बढ़ीं
#Exclusive
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2022
🔸न्यू इंडिया एश्योरेंस, ICICI लोम्बार्ड के लिए अच्छी खबर
⚡️एक अप्रैल से थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की दरें बढ़ना तय
⚡️2.5 साल के बाद थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ेगा
जानिए पूरी खबर अनुराग शाह से...@anuragshah_ | @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/kZcvypg0v8
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नए टू व्हिलर के लिए थर्ड पार्टी 17% ज्यादा प्रीमियम प्रस्तावित
फिलहाल जो प्रस्तावित दरें हैं, उसमें नई कार और बाइक में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. नई प्राइवेट कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम 23% ज्यादा प्रस्तावित है और नए टू व्हिलर के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 17% ज़्यादा प्रस्तावित है. लेकिन जो कॉमर्शियिल व्हीकल है जैसे कि लॉरी, ट्रक्स इन पर इतनी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन सरकार की तरफ से इसे बैलेंस किया जा रहा है.
1 अप्रैल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ना तय
सरकार नई गाड़ी या फिर लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस पर फोकस कर रही है, जहां पर ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. लेकिन जो रिन्यूवल्स हैं, उसमें बढ़ोतरी काफी कम देखी गई है. इसे देखते हुए लग रहा है कि नया व्हीकल खरीदने वालों को नुकसान हो सकता है. लेकिन जो इंश्योरेंस कंपनियां 2.5 साल से इंतजार कर रही हैं, उनके लिए लंबे इंतजार के बाद 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ना तय है.
बता दें थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस जो हैं वो जनरल इंश्योरेंस का काफी बड़ा सेगमेंट है. ये 2 लाख करोड़ का जनरल इंश्योरेंस सेक्टर है, जिसमें 25% कॉन्ट्रिब्यूशन जो है, वो थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम का है.
01:34 PM IST