प्राइवेट हिल स्टेशन बनाने के लिए गठित Lavasa Corp का होगा रिवाइवल, ₹1,814 करोड़ रेजॉल्यूशन प्लान को मिली मंजूरी
Lavasa Corporation के रेजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिल गई है. National Company Law Tribunal (NCLT) ने लवासा के लिए Darwin Platform को 1,814 करोड़ रुपये की रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी है.
देश में आजादी के बाद पहला मॉडर्न हिल टाउन बनाने के लिए बनाए गए Lavasa Corporation के रेजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिल गई है. National Company Law Tribunal (NCLT) ने लवासा के लिए Darwin Platform को 1,814 करोड़ रुपये की रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी है. डार्विन प्लेटफ़ॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) की ओर से लवासा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संशोधित रेजॉल्यूशन प्लान पर शुक्रवार को पारित 25 पेज के आदेश में ट्रिब्यूनल ने 1,814 करोड़ रुपये के निवेश की समाधान योजना को मंजूरी दी. एनसीएलटी ने कहा, "समाधान योजना संहिता के साथ-साथ नियमों के तहत आवश्यक वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करती है, हम इसे मंजूरी देते हैं."
दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए याचिका अगस्त 2018 में शुरू की गई थी. 2010 में स्थापित और अजय हरिनाथ सिंह द्वारा प्रवर्तित डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप का एक हिस्सा है. डीपीआईएल कई सर्विसेज में जुड़ा हुआ है, जिनमें इंफ्रास्ट्रकचर, रिफाइनरियों, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी जैसे विभिन्न क्षेत्र हैं.
सिंह ने एक बयान में कहा, "एनसीएलटी ने हमें देश में एक महत्वाकांक्षी विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी विकसित करने का चुनौतीपूर्ण काम सौंपा है. यह फैसला राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा. लवासा अब एक उल्लेखनीय पुनरुत्थान के शिखर पर है. डीपीआईएल सीओसी को प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार योजना को क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पुनर्जीवित करने के लिए बहुत उत्सुक हैं."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
घर खरीदारों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, "सुरक्षित वित्तीय ऋणदाताओं की चिंताओं के साथ-साथ घर खरीदारों की दुर्दशा पर डीपीआईएल का ध्यान नहीं जाएगा. कंपनी पुनरुद्धार प्रक्रिया में हितधारकों को शामिल करने और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता देने का वादा करती है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST