UBL और दूसरी बीयर कंपनियों पर जुर्माना लगाने के सीसीआई के आदेश पर रोक, NCLAT का फैसला
NCLAT stays CCI order: एक अंतरिम आदेश पारित करते हुए, एनसीएलएटी की दो मेंबर वाली पीठ ने यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (United Breweries Limited) सहित पार्टियों को तीन सप्ताह के भीतर 'सावधि जमा रसीद' के माध्यम से जुर्माना राशि का 10 प्रतिशत जमा करने का निर्देश दिया है.
कुल 873 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया.
कुल 873 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया.
NCLAT stays CCI order: बीयर बनाने वाली कई कंपनियों के लिए राहत भरी खबर है. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने निष्पक्ष व्यापार नियामक सीसीआई (CCI) की तरफ से यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (United Breweries Limited) सहित कई बीयर बनाने वाली कंपनियों पर 873 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश पर रोक लगा दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक अंतरिम आदेश पारित करते हुए, एनसीएलएटी की दो मेंबर वाली पीठ ने यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (United Breweries Limited) सहित पार्टियों को तीन सप्ताह के भीतर 'सावधि जमा रसीद' के माध्यम से जुर्माना राशि का 10 प्रतिशत जमा करने का निर्देश दिया है.
कुल 873 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया था
खबर के मुताबिक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 24 सितंबर, 2021 को यूबीएल, कार्ल्सबर्ग इंडिया, ऑल इंडिया ब्रूअर्स एसोसिएशन (एआईबीए) और 11 व्यक्तियों पर बीयर की बिक्री और सप्लाई (beer makers in india) में गुटबंदी के लिए कुल 873 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया. उस आदेश को एनसीएलएटी के सामने चुनौती दी गई थी, जो सीसीआई के ऊपर एक अपीलीय प्राधिकरण है.
नोटिस पर जवाब दाखिल करने का भी निर्देश
यह सीसीआई (CCI) की तरफ से जारी किए गए किसी भी निर्देश या फैसले या पारित आदेश के खिलाफ अपील की सुनवाई करता है. एनसीएलएटी (NCLAT) ने सीसीआई और ऑल इंडिया ब्रूअर्स एसोसिएशन को उसके द्वारा जारी नोटिस पर जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. अपीलीय न्यायाधिकरण ने सुनवाई के लिए मामले को 29 मार्च, 2022 को लिस्टेड करने का निर्देश दिया है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live यहां देखें
घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए, यूबीएल ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसे एनसीएलएटी द्वारा पारित एक आदेश मिला है, जिसमें कंपनी पर लगाए गए जुर्माना राशि का 10 प्रतिशत पूर्व जमा करने की शर्त पर सीसीआई के आदेश पर रोक लगा दी गई है.
05:18 PM IST