इस Navratna Defence PSU को मिला ₹3600 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 154% रिटर्न, रखें नजर
Defence PSU Stock: शेयर बाजार को दी जानकारी में नवरत्न डिफेंस पीएसयू ने कहा कि उसे 3,600 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है.
Defence PSU Stock: बाजार बंद होने से पहले नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को बड़ी खुशखबरी मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी में नवरत्न डिफेंस पीएसयू ने कहा कि उसे 3,600 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शुक्रवार (28 जून) को BSE पर शेयर 0.56 फीसदी बढ़कर 306.20 के स्तर पर बंद हुआ है. मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू ने एक साल में शेयरधारकों को 154 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
BEL Order Details: ₹3600 करोड़ का मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न डिफेंस पीएसयू ने शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय Armoured Vehicles Nigam Limited (AVNL) के साथ 3,172 करोड़ रुपये कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस प्रोजेक्ट में भारतीय सेना (Indian Army) के BMP 2/2K टैंकों के अपग्रेडेशन के लिए एक उन्नत, स्वदेशी रूप से डिजाइन और फायर कंट्रोल सिस्टम की आपूर्ति और इंस्टॉलेशन शामिल है. इसमें एक कॉन्प्रिहेंसिव इंजीनियरिंग सपोर्ट पैकेज भी शामिल होगा.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Defence PSU को मिला ₹1100 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 686% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, BEL ने 22 मई 2024 को डॉपलर वेदर रडार (Doppler Weather Radar), क्लासरूम जैमर (Classroom Jammers), स्पेयर्स और सर्विसेज सहित ₹481 करोड़ के अन्य ऑर्डर भी जीते हैं. इन ऑर्डर के बाद, BEL ने अब तक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ₹4,803 करोड़ के ऑर्डर जीते हैं. चालू वित्त वर्ष में कंपनी को ₹25,000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
BEL Share History
नवरत्न डिफेंस पीएसयू का स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो इसने शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में शेयर 52 फीसदी और 6 महीने में 67 फीसदी चढ़ा है. वहीं, साल 2024 में स्टॉक 65 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. बीते एक साल के रिटर्न की बात करें तो इसने 154 फीसदी और 2 वर्ष में 290 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल में स्टॉक करीब 430 फीसदी और 5 साल में 718 फीसदी उछला है.
08:27 PM IST