₹95 के स्टॉक वाले इस PSU को मिला Navratna का दर्जा, बाजार खुलने पर स्टॉक पर रखें नजर
National Fertilizers को नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा यूरिया मैन्युफैक्चरर है. यह शेयर 96 रुपए के स्तर पर है और पिछले छह महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Navratna Company: डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने नेशनल फर्टिलाइजर को नवरत्न का दर्जा दिया है. यह दर्जा मिलने के बाद कंपनी ऑपरेशनल तौर पर ज्यादा फ्रीडम के साथ काम कर पाएगी. इस कैटिगरी की कंपनियां अपने नेटवर्थ का 15% तक बिना अप्रूवल के सिंगल प्रोजेक्ट पर खर्च कर सकती हैं. अगस्त 1974 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी. यह कंपनी नीम कोटेड यूरिया मैन्युफैक्चरिंग करती है. यह शेयर 96 रुपए (National Fertilizers Share Price) पर बंद हुआ और पिछले छह महीने में इसने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
‘KISAN’ ब्रांड से फर्टिलाइजर की बिक्री होती है
नेशनल फर्टिलाइजर को NFL के नाम भी जानते हैं. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा यूरिया मैन्युफैक्चरर है. मार्केट में ‘KISAN’ ब्रांड से इस कंपनी के फर्टिलाइजर प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है. FY23 में इसका मार्केट शेयर 13% था. इसके 5 यूरिया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. FY23 में कंपनी ने 3.94mmt यूरिया प्रोडक्शन किया था. मैन्युफैक्चरिंग के अलावा कंपनी अपने बिजनेस को नॉन-यूरिया फर्टिलाइजर, एग्रोकेमिकल्स जैसे एग्री-इनपुट सेक्टर में एक्सपैंशन भी कर रही है.
FY24 में अब तक कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?
FY24 में कंपनी के 9 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 183 बिलियन रुपए रहा. FY23 में यह ओवरऑल 296 बिलियन रुपए था. EBITDA 9 महीनों में 2.5 बिलियन रुपए रहा जो पिछले फिस्कल में 10.7 बिलियन रुपए था. पिछले दिनों रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने कमर्शियल पेपर को IND A1+ और फंड आधारित लिमिट को स्टेबल आउटलुक के साथ IND AA/Stable/ IND A1+ रेटिंग दी है.
National Fertilizers Share Price History
TRENDING NOW
National Fertilizers का शेयर 96 रुपए पर है. 25 जनवरी को इस स्टॉक ने 130 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 52 वीक्स का लो 65 रुपए का है जो इसने 16 अगस्त 2023 को बनाया था. इस साल अब तक स्टॉक ने करीब 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. छह महीने में 25 फीसदी, एक साल में 30 फीसदी और दो साल में 60 फीसदी का उछाल आया है.
08:40 PM IST