1 रुपये का भी खरीद सकते हैं 24 कैरेट सोना, इसमें नहीं है कोई धोखा
इस त्योहारी सीजन में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है.
मोबिक्विक ऐप से 1 रुपये में भी खरीद सकते हैं सोना
मोबिक्विक ऐप से 1 रुपये में भी खरीद सकते हैं सोना
इस त्योहारी सीजन में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म मोबिक्विक ने सोमवार को अपने ऐप पर डिजिटल गोल्ड के लॉन्च की घोषणा की है. डिजिटल गोल्ड के लॉन्च के साथ ही ग्राहकों को 24 कैरेट गोल्ड खरीदने का मौका मिलेगा. इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास हजारों रुपये हों, आप 1 रुपये के सोने की खरीदारी भी कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार, दिवाली से पहले वह इसमें नए फीचर्स जोड़ेगी.
इस त्योहारी सीजन में मोबिक्विक ने सोने की खरीद बिक्री के लिए सेफ गोल्ड से गठजोड़ किया है. गोल्ड के लिए मोबिक्विक ने अलग कैटेगरी बनाई है. मोबिक्विक ऐप का इस्तेमाल करने वाले अपनी इच्छा से कितनी भी रकम के सोने की खरीदारी कर सकते हैं. खरीदने के 24 घंटे बाद वे इसे बेच भी सकते हैं. खरीदने के बाद ग्राहक के 'मोबिक्विक गोल्ड' अकाउंट में सोना आ जाएगा. गोल्ड बेचने के मामले में ग्राहकों को ऐप से लिंक्ड बैंक अकाउंट या मोबिक्विक वॉलेट में पैसे प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा.
मोबिक्विक के सह-संस्थापक और डायरेक्टर उपासना ताकु ने कहा कि फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. इस नजरिये से गोल्ड कैटेगरी लॉन्च करने का यह सबसे बेहतरीन वक्त है. शुरुआती 15 दिनों में ही हमें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हम 7 किग्रा सोना बेच चुके हैं.
03:33 PM IST