बाजार में तेजी से फायदे में रही ये सात बड़ी कंपनियां, 67,260 करोड़ रुपए तक पहुंचा मार्केट कैप
Top 10 Company Market Cap: वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार में तेजी के बीच 10 सबसे ज्यादा वैल्यूशन वाली कंपनियों में सात का मार्केट कैप बढ़ा है.जानिए कैसा रहा किस कंपनी का हाल.
Top 10 Company Market Cap: शेयर बाजारों में तेजी के बीच 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से पिछले सप्ताह 67,259.99 करोड़ रुपये बढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 819.41 अंक यानी 1.12 प्रतिशत मजबूत हुआ था. होली और गुड फ्राइडे की वजह से पिछले सप्ताह तीन दिन ही कारोबार हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 45,262.59 करोड़ रुपये बढ़कर 20,14,010.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Top 10 Company Market Cap: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बढ़ा मार्केट कैप, जानिए बैंकिंग सेक्टर का हाल
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,533.26 करोड़ रुपये बढ़कर 6,71,666.29 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 5,218.12 करोड़ रुपये बढ़कर 5,78,484.29 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 4,132.67 करोड़ रुपये बढ़कर 7,69,542.65 करोड़ रुपये हो गया. HDFC बैंक का मार्केट कैप 4,029.69 करोड़ रुपये बढ़कर 11,00,184.60 करोड़ रुपये हो गया है.
Top 10 Company Market Cap: हिंदुस्तान यूनिलीर का बढ़ा मार्केट कैप, TCS को हुआ नुकसान
हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,819.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,946.04 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी का एमकैप 264.15 करोड़ रुपये बढ़कर 5,35,032.74 करोड़ रुपये हुआ. हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 10,691.45 करोड़ रुपये घटकर 14,05,102.38 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 4,163.13 करोड़ रुपये कम होकर 6,22,117.38 करोड़ रुपये रहा.
TRENDING NOW
भारती एयरटेल का मूल्यांकन 3,817.18 करोड़ रुपये घटकर 6,95,038.48 करोड़ रुपये रहा। सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
01:39 PM IST