लक्जरी होटल का खाना भी कर सकते हैं घर बैठे ऑर्डर, MakeMyTrip ने शुरू की सर्विस
कंपनी ने महंगे रेस्टोरेंट और लक्जरी होटलों के व्यंजनों को लोगों के घर पहुंचाने के लिए साझेदारी की है.
भारत के सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप ऑनलाइन फूड डिलीवरी के बिजनेस में हाथ आजमाने उतरी है. ऑनलाइन यात्रा सेवा मुहैया कराने कंपनी मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) देश के चुनिंदा शहरों में लक्जरी होटल, महंगे रेस्टोरेंट के व्यंजनों की ऑनलाइन डिलिवरी करेगी.
कंपनी ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में इसकी शुरुआत करने के लिए उसने विभिन्न होटल और रेस्टोरेंटों के साथ साझेदारी की है. बाद में इस सर्विस को पुणे, जयपुर, कोलकाता सहित अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा.
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से लोगों का रेस्टोरेंट में जाकर खाना बंद हो गया है. ऐसे में कंपनी ने महंगे रेस्टोरेंट और लक्जरी होटलों के व्यंजनों को लोगों के घर पहुंचाने के लिए साझेदारी की है.
TRENDING NOW
मेकमाईट्रिप ने कहा कि खाने की डिलिवरी के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जाएगा.
कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी दीपक टली ने कहा कि ऑनलाइन खाना डिलिवरी करने का प्रयास घर पर ही शहर का सबसे बेहतर खाना उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम है.
बता दें कि इस समय कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में पसरा हुआ है. कोरोना के कारण तमाम हवाई, रेल और सड़क यातायात बंद हैं. ज्यादातर होटलों को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया गया है. ऐसे में ट्रैवल एजेंसियों का कारोबार बिल्कुल ही बंद हो गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसलिए मेकमाईट्रिप ने फूड डिलीवरी का काम शुरू किया है. हालांकि इस काम में पहले ही जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियां उतरी हुई हैं. स्विगी ने भी कुछ लग्जरी होटलों के साथ फूड डिलीवरी के लिए करार किया है.
08:30 AM IST