Q4 Results: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी ने किया 20% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Mahindra Logistics FY2024, Q4 Results, Dividend: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने साथ ही फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. जानिए कैसे रहे नतीजे.
Mahindra Logistics FY2024, Q4 Results, Dividend: लॉजिस्टिक्स कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 25 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का तोहफा भी दिया है. हालांकि, कंपनी मार्च तिमाही में मुनाफे से घाटे में आ गई है. इसके अलावा कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में भी कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. हालांकि, चौथी तिमाही में कंपनी के आय में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है.
Mahindra Logistics FY2024, Q4 Results: 2.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपए के फैसवेल्यू वाले शेयर 2.50 रुपए प्रति शेयर (Mahindra Logistics Dividend) के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड का भुगतान कंपनी के एनुअल जनरल मीटिंग में मेंबर्स की मंजूरी के बाद होगा. मेंबर्स की मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों को फाइनल डिविडेंड का भुगतान 23 जुलाई 2024 से किया जाएगा. महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Mahindra Logistics Dividend Record Date) शुक्रवार 12 जुलाई 2024 तय की है.
Mahindra Logistics FY2024, Q4 Results: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को हुआ 12 करोड़ रुपए का नुकसान, वित्त वर्ष में 54.7 करोड़ रुपए का नुकसान
वित्त वर्ष 2024 की जनवरी से मार्च तिमाही में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को 12 करोड़ रुपए का नुकसान (Mahindra Logistics Q4 PAT Loss) हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 0.20 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. वहीं, पूरे वित्त वर्ष कंपनी को 54.7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. FY23 में कंपनी को 26.3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंपनी की चौथी तिमाही में आय (Mahindra Logistics Q4 Income) सालाना आधार पर 1272.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 1450.7 करोड़ रुपए हो गई है. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 5128 करोड़ रुपए से बढ़कर 5506 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है.
Mahindra Logistics FY2024, Q4 Results: कामकाजी मुनाफे में भी आई गिरावट, शेयर ने सालभर में दिया 19 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का चौथी तिमाही में कामकाजी मुनाफा (Mahindra Logistics Q4 EBITDA) सालाना आधार पर 64 करोड़ रुपए से घटकर 57 करोड़ रुपए हो गया है. FY24 में कंपनी का कामकाजी मुनाफा (Mahindra Logistics FY24 EBITDA) 260 करोड़ रुपए से घटकर 229 करोड़ रुपए हो गया है. महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का शेयर शुक्रवार को 1.81 फीसदी टूटकर (Mahindra Logistics Share Price) 446.40 रुपए पर बंद हुआ.
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के शेयर ने निवेशकों को बीते एक साल में 19.02 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 493 रुपए और 52 हफ्ते का लो 348.5 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 3.22 हजार करोड़ रुपए है.
08:58 PM IST