इस ऑटो कंपनी के प्रॉफिट में आया 22 फीसदी का उछाल, जानें कब मिलेगा 325% के बंपर डिविडेंड का पैसा
Mahindra and Mahindra Q4 Results: ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Q4 का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1549 करोड़ रुपए रहा. शेयर होल्डर्स को 325 फीसदी के डिविडेंड का तोहफा दिया गया है.
Mahindra and Mahindra Q4 Results: ऑटो सेक्टर की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चौथी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने निवेशकों के लिए 325 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, Q4 में कंपनी का टोटल रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 22571.37 करोड़ रुपए रहा. टोटल इनकम 22905 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट यानी PAT 1548.97 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1268.55 करोड़ रुपए रहा था. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 22 फीसदी का उछाल आया है.
प्रॉफिट 22 फीसदी उछला
Q4 के नतीजों पर गौर करें तो नेट प्रॉफिट में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1549 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 31 फीसदी उछाल के साथ 22571 करोड़ रुपए रहा. EBITD 44.5 फीसदी उछाल के साथ 2797.4 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 120 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 12.4 फीसदी रहा.
16.25 रुपए का मिलेगा डिविडेंड
एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 325 फीसदी यानी प्रति शेयर 16.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 4 अगस्त को AGM की बैठक होगी जिसमें डिविडेंड के फैसले पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. 14 जुलाई को रिकॉर्ड डेट रखा गया है. डिविडेंड का भुगतान 4 अगस्त के बाद किया जाएगा.
FY2023 में कुल डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की तरफ से वित्त वर्ष 2022-23 में पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में प्रति शेयर 11.55 रुपए का जारी किया गया था. इस डिविडेंड को अगर मंजूरी मिल जाती है तो यह कंपनी ने FY2023 में कुल 27.80 रुपए का डिविडेंड देगी. रिजल्ट के बाद शेयर फ्लैट 1278 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:57 PM IST