महारत्न कंपनी को मिला ₹6100 करोड़ का मेगा ऑर्डर, सोमवार को स्टॉक में एक्शन के लिए रहें तैयार
Maharatna Company: महारत्न कंपनी BHEL ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे देश की दिग्गज पावर कंपनी NTPC से 6100 करोड़ रुपए का मेगा ऑर्डर मिला है. बाजार खुलने पर सोमवार को स्टॉक पर नजर बनाकर रख सकते हैं.
Maharatna PSU Stock BHEL.
Maharatna PSU Stock BHEL.
Maharatna Company: बाजार बंद होने के बाद एक महारत्न कंपनी को दूसरे महारत्न कंपनी से मेगा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में BHEL यानी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कहा कि उसे NTPC से करीब 6100 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह एक थर्मल पावर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट है. शुक्रवार को BHEL का शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 266 रुपए (BHEL Share Price) पर बंद हुआ. बाजार खुलने पर सोमवार को इस खबर का स्टॉक पर एक्शन दिख सकता है.
BHEL Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, BHEL को 800MW के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट का EPC यान इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित है. इस प्रोजेक्ट को अगले 48 महीनों में पूरा करना है.
11000 करोड़ का ऑर्डर अडानी ग्रुप से मिला था
इससे पहले 26 अगस्त को BHEL अडानी पावर और इसकी सब्सिडियरी महान एनर्जी लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर कंपनी के मध्य प्रदेश, महान स्थित सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर था. भेल को 3 अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए ब्यॉलर, टरबाइन, जेनरेटर को लेकर ऑर्डर मिला था. इन तीनों ऑर्डर की कुल वैल्यु 11000 करोड़ रुपए थी और इसे 55 महीनों में पूरा किया जाना है.
BHEL Share Price Target Details
TRENDING NOW
BHEL को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. 1 अप्रैल 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1.31 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है. पिछले कुछ समय से इस शेयर में करेक्शन चल रहा है. इस हफ्ते यह शेयर 266 रुपए के स्तर पर है. 9 जुलाई को स्टॉक ने 335 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. उसके बाद से लगातार करेक्शन है. पिछले दो हफ्ते में नेट आधार पर कोई रिटर्न नहीं है. एक महीने में 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक तरफ डोमेस्टिक ऐनालिस्ट एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने इस PSU Stock में खरीद की सलाह और 365 रुपए का टारगेट दिया है. दूसरी तरफ कोटक सिक्योरिटीज ने SELL की रेटिंग के साथ 100 रुपए का टारगेट दिया है.
11:19 AM IST