Love Aaj Kal 2 पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई, मूवी को देखकर निराश हुए दर्शक
Love Aaj Kal 2: वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉक्स ऑफिस में एक और लव स्टोरी रिलीज हो गई है. इम्तियाज अली की एक और रोमांटिक स्टोरी रिलीज होने के बाद अब देखना यो होगा कि ये मूवी वैलेंटाइन डे के मौके पर कितनी कमाई कर पाती हैं.
लव आज कल पहले दिन 12-13 करोड़ की कमाई कर सकती है.
लव आज कल पहले दिन 12-13 करोड़ की कमाई कर सकती है.
Love Aaj Kal 2: वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉक्स ऑफिस में एक और लव स्टोरी रिलीज हो गई है. इम्तियाज अली की एक और रोमांटिक स्टोरी रिलीज होने के बाद अब देखना यो होगा कि ये मूवी वैलेंटाइन डे के मौके पर कितनी कमाई कर पाती हैं. वैसे तो इस मूवी से सभी को काफी उम्मीदें हैं. इस मूवी मे सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फ्रेश केमिस्ट्री को दिखाया गया है.
मूवी को डिजास्टर बता रहे दर्शक
आपको बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फ्रेश केमिस्ट्री के साथ डायरेक्टर इम्तियाज का यह एक्सपेरिमेंट काफी हद तक फेल होता नजर आ रहा है. फिल्म को मिल रहे सोशल रिएक्शंस नेगेटिव हैं. दर्शक लव आज कल को डिजास्टर बता रहे हैं.
कमा सकती है इतने करोड़ रुपए
आपको बता दें कि फिल्म की स्टोरी दर्शकों को भले ही पसंद न आई हो, लेकिन सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सारा और कार्तिक की लव आज कल पहले दिन 12-13 करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म को लेकर बने बज को देखते हुए फिल्म के 10 करोड़ तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान सही भी हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
11 साल पहले रिलीज हुई थी लव आज कल
आज से 11 साल पहले इम्तियाज अली ने दीपिका पादुकोंण और सैफ अली खान की लव आजकल रिलीज हुई थी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं, लव आज कल 2 से भी सभी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.
दो कपल्स की है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें पिछली बार की तरह की इम्तियाज ने दो कपल्स की अलग अलग टाइम की कहानियां दिखाई है. इसमें एक कहानी आज के जमाने की है और एक कहानी बीते जमाने की है. दोनों ही कहानियों में कपल्स का मिलना कापी रोचक अंदाज में दिखाया गया है.
06:35 PM IST