कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक ने ONDC में किया निवेश, करीब 8-8 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण
Kotak Bank, Axis Bank acquire stake in ONDC: एक्सिस बैंक ने अलग से भेजी सूचना में कहा कि ओएनडीसी ने 22 मार्च को एक्सिस बैंक को 100 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. इस आवंटन के बाद ओएनडीसी में बैंक की हिस्सेदारी 7.84 फीसदी हो गई है.
ओएनडीसी का गठन भारत में 30 दिसंबर, 2021 को किया गया था. (फाइल फोटो)
ओएनडीसी का गठन भारत में 30 दिसंबर, 2021 को किया गया था. (फाइल फोटो)
Kotak Bank, Axis Bank acquire stake in ONDC: कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) में 7.84-7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. दोनों बैंकों ने इस इकाई में 10-10 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि ‘‘बैंक ने ओएनडीसी के 10,00,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. इससे 22 मार्च, 2022 तक ओएनडीसी में उसकी हिस्सेदारी 7.84 फीसदी हो गई है.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शेयर बाजार में दी जानकारी
एक्सिस बैंक ने अलग से भेजी सूचना में कहा कि ओएनडीसी ने 22 मार्च को एक्सिस बैंक को 100 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. इस आवंटन के बाद ओएनडीसी में बैंक की हिस्सेदारी 7.84 फीसदी हो गई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गौरतलब है कि ओएनडीसी का गठन भारत में 30 दिसंबर, 2021 को किया गया था. कंपनी वस्तुओं और सेवाओं दोनों के लिए भारतीय डिजिटल वाणिज्य पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और बदलाव को एक खुला सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करती है.
05:35 PM IST