6 महीने में 210% रिटर्न देने वाली कंपनी का रिजल्ट आया, Q2 में मुनाफा 27.33% बढ़ा
Q2 Results: कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में नेट प्रॉफिट 27.33% बढ़कर 134.87 करोड़ रुपये रहा.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Kalyan Jewellers Q2 Results: ज्वेलरी रिटेलर कंपनी कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में नेट प्रॉफिट 27.33% बढ़कर 134.87 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 105.92 करोड़ रुपये रहा था. कल्याण ज्वेलर्स की दूसरी तिमाही ऑपरेशनल इनकम 27.11% बढ़कर 4,414.53 करोड़ रुपये रही. पिछले साल समान अवधि में यह 3,472.91 करोड़ रुपये रही थी.
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की पश्चिम एशिया से ऑपरेशनल इनकम 629 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 601 करोड़ रुपये थी. कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कैनडेयर (Candere) का दूसरी तिमाही में राजस्व 16.21% की गिरावट के साथ 31 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 37 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें- फसल और मिट्टी के लिए वरदान है समुद्री शैवाल से बना ये खाद, मिलेंगे दमदार फायदे
अभी तक शानदार रहा साल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा, यह अभी तक शानदार वर्ष रहा है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 29% रही. श्राद्ध के दिन अधिक होने और सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद त्योहारी तिमाही में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उससे हम खुश हैं.
3 महीने में 61% से ज्यादा रिटर्न
कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 3 महीने में शेयर में 61 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 6 महीने में इसने 210% से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं एक वर्ष में शेयर 228% से ज्यादा चढ़ा है. एक महीने में शेयर 23 फीसदी उछला है.
ये भी पढ़ें- दूध दुहते समय बरतें सावधानी, अपनाएं ये टिप्स
03:55 PM IST