रिकॉर्ड हाई बाजार में इस कंपनी को मिला ₹2333 करोड़ का नया ठेका, शेयर 3% से ज्यादा उछला, सालभर में दिया 125% रिटर्न
Kalpataru Projects Share: Kalpataru Projects International को 2,333 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. एक साल में इसने शेयरधारकों को 125 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Kalpataru Projects Share: रिकॉर्ड हाई बाजार में मंगलवार (25 जून) को सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को गुड न्यूज मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Kalpataru Projects International को 2,333 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. ठेके मिलने की खबर से स्टॉक में तेजी दर्ज की गई है. BSE पर स्टॉक 3.42 फीसदी बढ़कर 1213.30 के स्तर पर पहुंच गया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में इसने शेयरधारकों को 125 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Kalpataru Projects International Order Details
कंपनी के अनुसार, उसके नए ठेकों में भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण व वितरण (T&D) कारोबार, धातु उद्योग में एक औद्योगिक संयंत्र के लिए इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (EPC) औरथ भारत में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग का ठेका शामिल है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलते ही तेज रफ्तार से भागा ये Stock, 10% तक चढ़ा, 2 साल में 1320% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) तथा इसके संयुक्त उद्यमों (जेवी) और अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों को 2,333 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं. केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, टीएंडडी कारोबार में ठेकों ने हमारी ऑर्डर बुक को बढ़ाया है, जिससे भविष्य में टीएंडडी कारोबार के लिए वृद्धि की संभावना में सुधार हुआ है.
Kalpataru Projects Share History
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो 3 महीने में शेयर 10 फीसदी, 6 महीने में 86 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में शेयर में 64 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, बीते एक साल में शेयर ने 125 फीसदी और बीते 2 साल में 222 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश संबंधी सलाह नहीं दी गई है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:33 PM IST