ऑर्डर मिलते ही तेज रफ्तार से भागा ये Stock, 10% तक चढ़ा, 2 साल में 1320% दिया रिटर्न
Remedium Lifecare Share Price: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को ब्रिटेन की एक फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 175 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Remedium Lifecare Share Price: शेयर बाजार में मंगलवार (25 जून) को तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी पहली बार 52000 के स्तर को पार किया है. बाजार में उछाल के बीच रेमेडियम लाइफकेयर (Remedium Lifecare) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को ब्रिटेन की एक फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 175 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में जबरदस्त उछाल आया और BSE पर यह 9.50 फीसदी तक चढ़ गया.
Remedium Lifecare Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Remedium Lifecare को ब्रिटेन की कंपनी Aster Biotech Limited से ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कई वर्षों के लिए है. यह ऑर्डर जुलाई 2024 से जून 2027 तक के लिए है. इसके तहत कंपनी को एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंडिग्रेडेंट्स (APIs), इंटरमीडिएट्स एंड स्पेशियलिटी केमिकल्स सप्लाई करने हैं. जुलाई 2024 और जून 2025 के बीच सप्लाई की वैल्यू 175 करोड़ रुपये है.
Remedium Lifecare Share History
Remedium Lifecare के स्टॉक परफॉर्मेंस को देखें तो 2024 में शेयर का प्रदर्शन खराब रहा है. साल 2024 में स्टॉक 30 फीसदी, 3 महीने में 35 फीसदी और एक साल में 50 फीसदी टूटा है. हालांकि, 2 साल में इसने शेयरधारकों को 1323 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. फिलहाल, शेयर 2.63 फीसदी बढ़कर 68.79 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश संबंधी सलाह नहीं दी गई है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:04 PM IST