पावर सेक्टर की दिग्गज मल्टीबैगर कंपनी ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में 48% की बड़ी गिरावट
JSW Energy Q1 Results: इस पावर सेक्टर की कंपनी के मुनाफे में पहली तिमाही में 48 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, मार्जिन में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है.
JSW Energy Q1 Results: पावर सेक्टर की दिग्गज कंपी जेएसडब्ल्यू ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 48.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 560 करोड़ रुपए से घटकर 290 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह 3026 करोड़ रुपए से घटकर 2927 करोड़ रुपए रहा.
JSW Energy
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी (JSW Energy Shares) का EBITDA यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन 19.6 फीसदी उछाल के साथ 1221 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह सालाना आधार पर 33.8 फीसदी से बढ़कर 41.7 फीसदी रहा.
JSW Energy Q1 Result Updates
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, JSW Energy का Q1 में रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 2927.85 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 2,669.97 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 3,026.27 करोड़ रुपए रहा था. नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 290.35 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 282.03 करोड़ रुपए और एक साल पहले 554.78 करोड़ रुपए रहा था. रेवेन्यू में सेगमेंट की बात करें तो थर्मल सेगमेंट का रेवेन्यू 2,083.18 करोड़ रुपए और रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट का रेवेन्यू 780 करोड़ रुपए रहा.
JSW Energy Share Performance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JSW Energy का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 1.91 फीसदी की तेजी के साथ 304.60 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 369 रुपए और लो 204 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 14.60 फीसदी, तीन महीने में 24.10 फीसदी, इस साल अब तक 6 फीसदी, एक साल में 31 फीसदी और 3 साल में 585 फीसदी का बंपर उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:59 PM IST