इस EV कंपनी के स्कूटर बड़ी आसानी से मिलेंगे, कंपनी ने खोले 150 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स
Joy e-Bike Distributors: ये कंपनी Joy e-Bike के तहत टू व्हीलर और Joy e-Rik के तहत थ्री व्हीलर तैयार करती है. कंपनी ने भारत में अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Joy e-Bike Distributors: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलिटी को लेकर सरकार और कंपनियों की ओर से लगातार प्रयास जारी है. इसी सिलसिले में वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी ने भारत में अपने बिजनेस का विस्तार किया है. ये कंपनी Joy e-Bike के तहत टू व्हीलर और Joy e-Rik के तहत थ्री व्हीलर तैयार करती है. कंपनी ने भारत में अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पिछले एक साल के दौरान लगातार विस्तार के साथ ब्रांड ने देश भर में 156 एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम खोले हैं, इसके अलावा देश भर में 750 से अधिक टचपॉइन्ट्स के साथ कंपनी ने विस्तार के पहले चरण में सफलता हासिल की है.
इन राज्यों में खोले गए शोरूम
ये एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम देश भर में फैले हैं- पश्चिम में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश; उत्तर में दिल्ली, चण्डीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश; पूर्व में बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल; और दक्षिण में तमिलनाडु, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं.
Mihos समेत कई स्कूटर मिलेंगे
ये शोरूम हाल ही में लॉन्च किए गए मेड इन इंडिया प्रोडक्ट Mihos सहित अपने लो एंड हाई स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की व्यापक रेंज पेश करते हैं. मीहोस पॉली डाइसायक्लोपेंटाडाईन मटीरियल से बना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो राइडर्स को टिकाउपन और परफॉर्मेंस का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी यतिन गुप्ते ने इस मौके पर कहा कि हमने रिकॉर्ड अवधि में 156 डिस्ट्रीब्यूटर शोरूमों के उद्घाटन के साथ उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, जो देश के 21 राज्यों में महानगरों के दायरे से आगे बढ़कर टियर 1 और 2 शहरों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है. अपनी आधुनिक सुविधाओं और उत्कृष्ट सेल्स एवं सर्विस संसाधनों के साथ हम उपभोक्ताओं के लिए वाहन खरीद के अनुभव को बेहद सुगम और सहज बनाना चाहते हैं.
कंपनी ने खोली नई असेंबली यूनिट
हाल ही में कंपनी ने देवघर, झारखंड में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए नई असेम्बली लाइन यूनिट का उद्घाटन भी किया था. यह यूनिट वड़ोदरा, गुजरात में मौजूदा फैक्ट्री की पूरक है और 15000 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैली है. कंपनी भारत के पूर्वी एवं उत्तरी क्षेत्र तथा नेपाल के एक्सपोर्ट मार्केट में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 20,000 युनिट्स से अधिक के शुरूआती सालाना लक्ष्य के साथ इस नई युनिट में हाई एवं लो-स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की असेम्बली शुरू करेगी.
10:19 AM IST