Joy e-Bike ने बढ़ाया अपना बिजनेस; इस राज्य में इंस्टॉल की नई यूनिट, स्कूटर खरीदने में होगी आसानी
Joy e-Bike Expansion in India: ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने अपने बिजनेस का विस्तार किया है.
Joy e-Bike Expansion in India: भारत में ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने अपने बिजनेस का विस्तार किया है. कंपनी ने झारखण्ड के देवघर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अपनी नई असेम्बली लाइन युनिट का उद्घाटन किया. बता दें कि कंपनी ने अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए ये विस्तार किया है. कंपनी की 15000 वर्गफीट में फैली यह नई युनिट, वर्तमान में गुजरात के वड़ोदरा में संचालित युनिट का विस्तार है. कंपनी इस नई युनिट में अपने हाई एवं लो स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की असेम्बली शुरू करेगी.
20,000 यूनिट्स से ज्यादा का टारगेट
शुरूआत में भारत के पूर्वी एवं उत्तरी क्षेत्रों और नेपाल के निर्यात बाज़ार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 20000 युनिट्स से अधिक सालाना का लक्ष्य रखा गया है. यह नई युनिट न सिर्फ रोज़गार के अवसर उत्पन्न करेगी बल्कि कर्मचारियों को उद्योग जगत के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें संचालन को बेहतर समझने में भी मदद करेगी.
इस उपलब्धि पर बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आधुनिक बनाने की प्रतिबद्धता के साथ झारखण्ड के देवघर में असेम्बली लाइन की नई युनिट का उद्घाटन करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है.
अगले 2-3 साल में 2W की सेल्स बढ़ाने पर फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने आगामी दो से तीन सालों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सेल्स बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. उत्तर और पूर्वी क्षेत्र इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए महत्वपूर्ण बाज़ार हैं. हमने पाया है कि झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में मांग बहुत अधिक बढ़ रही है और अन्य राज्यों के समीप होने के कारण देवघर हमारे लिए अच्छी लोकेशन है.
ऑटो एक्सपो में पेश किया था हाइड्रोजन पावर्ड ईवी
वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने हाल ही में समाप्त हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2024 के दौरान इनोवेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया. एक्स्पो में कंपनी ने अपने पहले हाइड्रोजन पावर्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया की अवधारणा का अनावरण किया, साथ ही अपने मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भी पेश किया, जिसमें हाई एवं लो-स्पीड मॉडल्स तथा ब्राण्ड ‘जॉ ई-रिक’ के तहत इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन शामिल हैं. कंपनी ने भारत में 100,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी ने वड़ोदरा स्थित अपने आधुनिक प्लांट से 100,000वीं युनिट मीहोस को रोल-आउट कर यह उपलब्धि हासिल की.
10:24 AM IST