Jhunjhunwala Portfolio के इस बैंक ने Q1 में कमाया ₹359 करोड़ मुनाफा, शेयर 1 साल में दे चुका है 168% रिटर्न
Jhunjhunwala Portfolio Bank Share: तमिलनाडु के इस बैंक ने जून 2022 तिमाही में 235 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को दी जानकारी बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,216 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
(Representational)
(Representational)
Jhunjhunwala Portfolio Bank Share: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो प्राइवेट बैंक शेयर करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों का ऐलान किया है. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 57 फीसदी उछलकर 359 करोड़ हो चुका है. रिकवरी और ब्याज से इनकम बढ़ने से बैंक को नेट प्रॉफिट जोरदार हुआ है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में यह शेयर लंबे समय से है. मार्च 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की करूर वैश्य बैंक में 2.9 फीसदी (23,151,719 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है.
Karur Vysya Bank Q1FY24 Results
तमिलनाडु के इस बैंक ने जून 2022 तिमाही में 235 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को दी जानकारी बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,216 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,673 करोड़ रुपये रही थी. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 1,883 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,474 करोड़ रुपये थी.
बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार हुआ. जून, 2023 के अंत तक कुल लोन पर बैंक की ग्रॉस एनपीए घटकर 1.99 फीसदी रह गई. जून, 2022 में यह 5.28 फीसदी पर थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.93 फीसदी से घटकर 0.59 फीसदी रह गया.
Karur Vysya Bank: 1 साल में 1 लाख के बने 2.6 लाख
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
करूर वैश्य बैंक निवेशकों के लिए बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले एक साल में प्राइवेट बैंक शेयर में 168 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है. यानी, एक साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 2.68 लाख रुपये हो गई. 2023 में अब तक स्टॉक में 15 फीसदी का उछाल है. 17 जुलाई 2023 को शेयर 2.26 फीसदी बढ़कर 126.80 रुपये पर बंद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:43 PM IST