मार्केट एक्सपार्ट अजय बग्गा की राय, Jammu And Kashmir पर फैसले का बाजार पर होगा असर
जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार ने बड़े फैसले किए हैं. मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म करते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की है.
मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने बताया कि मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को बड़ी ही समझारी के साथ सुलझाने की एक अच्छी पहल की है.
मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने बताया कि मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को बड़ी ही समझारी के साथ सुलझाने की एक अच्छी पहल की है.
जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार ने बड़े फैसले किए हैं. मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म करते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की है. साथ ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाने की सिफारिश की गई है. सरकार के इस फैसले का पूरे देश में स्वागत किया जा रहा है.
गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर पर फैसले के बाद शेयर मार्केट में भी सुधार देखा गया है. सोमवार को मार्केट खुलने के समय जहां निफ्टी में रजिस्टर्ड 50 कंपनियों में से महज 3 कंपनियों के ही स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे, मोदी सरकार के फैसले के बाद 12 कंपनियां के स्टॉक में सुधार हुआ और ये हरे निशान पर कारोबार करती दिखाई दीं.
उधर, मार्केट एक्सपर्ट मोदी सरकार के इस फैसले को देश हित के साथ-साथ बाजार हित में भी मान रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने बताया कि मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को बड़ी ही समझारी के साथ सुलझाने की कोशिश की है.
TRENDING NOW
#JammuAndKashmir पर सरकार का ऐतिहासिक फैसला शेयर बाजार के लिए कितना अहम समझिए मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा से।@Ajay_Bagga @AnilSinghviZEE #KashmirParBadaFaisla #Article370 pic.twitter.com/r0bF4iOhXq
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 5, 2019
सरकार ने पहले तो अलगाववादियों को मिलने वाली फंडिंग को बंद की. हवाला कारोबार पर रोक लगाई. इसका असर ये दिखाई दिया कि अब कश्मीर में पत्थरबाजी बहुत कम हो गई है.
अजय बग्गा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की राजनीति को 3-4 परिवार मिलकर ही चला रहे हैं और ये परिवार पूरी तरह से भ्रष्ट हैं. ये लोग यहां के विकास को मिलने वाले सारे पैसे को खुद ही हड़प कर जाते थे, आम आदमी को इसका फायदा नहीं मिल पाता था. जबकि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए बहुत पैसा वहां भेजती है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से कश्मीर में विकास की बयार बहेगी. विकास होगा तो मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.
02:51 PM IST