Railway PSU के लिए बड़ी खबर, नॉन रेलवे बिजनेस में एक्सपैंशन का मेगा प्लान; बाजार खुलने पर रखें नजर
IRCTC non Railway business: रेलवे मिनी रत्न PSU कंपनी IRCTC रेलवे के बाहर भी अपने कैटरिंग बिजनेस के एक्सपैंड करने की तैयारी में है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC non Railway business: रेल मंत्रालय के तहत आने वाली मिनी-रत्न PSU कंपनी IRCTC अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए मेजर एक्सपैंशन पर काम कर रही है. लंबे समय से Indian Railways के लिए अपनी सर्विसेज दे रही IRCTC अब अपने ब्रांड और बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए रेलवे के बाहर भी अपने एक्सपेंशन को देख रही है. इसके लिए IRCTC लगातार दूसरे सरकारी मंत्रालयों, यूनिवर्सिटी और अन्य विभागों में बिजनेस की तलाश कर रही है, ताकि कंपनी रेलवे के बाहर भी अपने कैटरिंग बिजनेस का विस्तार कर सके और खुद को देश में आतिथ्य क्षेत्र में एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर सके.
इन जगहों पर खोल लिए हैं आउटलेट्स
IRCTC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी वर्तमान में कई सरकारी मंत्रालयों, विभागों, न्यायपालिका और यूनिवर्सिटी सहित स्वायत्त निकायों के लिए कैटरिंग सर्विसेज को मैनेज कर रही है. कंपनी ने इसके लिए पहले से नई दिल्ली में टेलीकॉम डिपॉर्टमेंट, कलकत्ता हाई कोर्ट, लखनऊ में यूपी सचिवालय जैसे 9 जगहों पर अपने आउटलेट बनाए हैं.
इसके अलावा कंपनी निकट भविष्य में देश भर में 15 और कैटरिंग यूनिट्स बनाने की प्रक्रिया में है. अपने कैटरिंग बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए IRCTC ने पहले ही सीमा सुरक्षा बल, भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय - कोलकाता, कॉटन विश्वविद्यालय - गुवाहाटी और रक्षा प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न सरकारी और स्वायत्त निकायों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
IRCTC के शेयर पर रहेगी नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बुधवार को IRCTC के शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 777 रुपये पर बंद हुआ है. गुरुवार को कंपनी के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. IRCTC के शेयर का 52 वीक हाई 786.40 रुपये और 52 वीक लो 557.10 रुपये रहा है. YTD पर कंपनी अभी तक करीब 21 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.
09:59 PM IST