Independence Day पर IT कंपनी Infosys ने किया बड़ा ऐलान, बाजार खुलते ही शेयर पर होगा असर
Infosys Share Price: वीडियो (Video), ब्रॉडबैंड (Broadband) और टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी लिबर्टी ग्लोबल (Liberty Global) और आईटी कंपनी इंफोसिस ने 1.5 अरब यूरो (करीब 1.63 अरब डॉलर) के समझौते की घोषणा.
(File Image)
(File Image)
Infosys Share Price: स्वतंत्रता दिवस के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने बड़ी डील की है. वीडियो (Video), ब्रॉडबैंड (Broadband) और टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी लिबर्टी ग्लोबल (Liberty Global) और आईटी कंपनी इंफोसिस ने 1.5 अरब यूरो (करीब 1.63 अरब डॉलर) के समझौते की घोषणा. इस डील में लिबर्टी ग्लोबल के डिजिटल एंटरटेनमेंट व कनेक्टिविट प्लेटफॉर्म्स का विस्तार किया जाएगा.
एक बयान के मुताबिक, इंफोसिस शुरुआती 5 साल की अवधि में लिबर्टी ग्लोबल (Liberty Global) को अनुमानित रूप से 1.5 अरब यूरो की सेवाएं प्रदान करेगी और 8 साल पूरे होने तक यह सौदा कुल 2.3 अरब यूरो का हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Q1 Results: 37 रुपये शेयर वाली कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी, Stock पर होगा असर
5 साल का किया करार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दोनों पक्षों ने शुरुआत में 5 साल का समझौता किया है, जिसे 8 साल और उससे बाद भी बढ़ाने का विकल्प रखा गया है. बयान में कहा गया, करार के लिए रेगुलेटर की अनुमति ली जाएगी और प्रासंगिक वर्क काउंसिल के साथ परामर्श किया जाएगा.
लिबर्टी ग्लोबल (Liberty Global) के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) माइक फ्राइस ने कहा कि इंफोसिस (Infosy) के साथ सहयोग को मजबूत करने और विस्तार करने से समाधानों को कई बाजारों तक पहुंचने और अधिक ग्राहकों को सकारात्मक अनुभव देने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें- PM Modi का बड़ा ऐलान, महिलाएं बनेंगी ड्रोन पायलट, वुमेन SHG को Drone देगी सरकार
इंफोसिस (Infosys) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सलिल पारेख ने बयान में कहा, कंपनी इसको लेकर उत्साहित है. यह इनोवेशन की हमारी संयुक्त यात्रा में एक नया अध्याय रचेगा. हमारे वैश्विक परिचालन की ताकत से सभी बाजारों में व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में अमीर बना देगी गाजर की ये किस्में
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:55 PM IST