इंडियन रेलवे की नवरत्न कंपनी ने जारी किया शानदार रिजल्ट, 1 साल में दिया 300% का रिटर्न; वाजपेयी सरकार ने किया था गठन
इंडियन रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी RVNL ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इस स्टॉक ने एक साल में 300 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. वाजपेयी सरकार साल 2003 में इस कंपनी की स्थापना की थी.
इंडियन रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (RVNL Q1 Results) का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 15.3 फीसदी उछाल के साथ 343.1 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 20.1 फीसदी उछाल के साथ 5571.6 करोड़ रुपए रहा. स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 18 फीसदी के उछाल के साथ 333.57 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 17.37 फीसदी उछाल के साथ 5446 करोड़ रुपए रहा. बीते हफ्ते यह स्टॉक 126.10 रुपए (RVNL share price today) पर बंद हुआ.
RVNL Q1 Results
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, जून तिमाही का EBITDA 24.4 फीसदी उछाल के साथ 349.2 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 6.1 फीसदी से बढ़कर 6.3 फीसदी रहा. स्टैंडअलोन EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.60 रुपए रहा. कंसोलिडेटेड EPS 1.72 रुपए रहा.
RVNL Share Performance
RVNL मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की नवरत्न कंपनी है. यह शेयर 126 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 146.65 रुपए और लो 30.55 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 4.2 फीसदी, इस साल अब तक 85 फीसदी, एक साल में 306 फीसदी और तीन साल में 551 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह रेलवे की मल्टीबैगर कंपनी है.
वाजपेयी सरकार में हुआ था गठन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वाजपेयी सरकार में इस कंपनी का गठन 2003 में किया गया था और साल 2005 में इसने अपने कामकाज की शुरुआत की थी. शुरुआत में इसे मिनिरत्न का दर्जा दिया गया था. अप्रैल 2023 में कंपनी के कामकाज और प्रदर्शन को देखते हुए इसे नवरत्न का दर्जा दिया गया. पिछले कुछ सालों में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है.
RVNL को सरकार से मिला नवरत्न का दर्जा, नवरत्न बनने के कितने फायदे और क्या RVNL को मिलेंगे ज्यादा अधिकार?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 27, 2023
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नहर से@ArmanNahar | #RailVikasNigamLimited | #NavratnaCompanies | #StockMarket
📺Zee Business LIVE- https://t.co/RIrQuJCHdw pic.twitter.com/XbEChO8Czr
RVNL को मिला Navratna का दर्जा
नवरत्न का दर्जा मिलने के कारण कंपनी अपने नेटवर्थ का 30 फीसदी तक निवेश कर सकती है. किसी एक प्रोजेक्ट में निवेश की मैक्सिमम राशि 1000 करोड़ रुपए तक हो सकती है, जिसके लिए इसे सरकार से मंजूरी की जरूरत नहीं होगी.
क्या काम करती है RVNL?
RVNL का काम रेलवे के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद करना है. इसका काम प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंशियल रिसोर्स को भी इकट्ठा करना है. इसके लिए वह फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, बैंक्स, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की भी मदद लेती है. आरवीएनएल जब प्रोजेक्ट पूरा करती है तब वह इसका देखरेख जोनल रेलवे को दे देती है.
RVNL अचीवमेंट्स
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RVNL ने 462 नए लाइन बिछाने का काम पूरा किया है. 4293 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक को डबल किया गया है. 2101 किलोमीटर ट्रैक का गॉग कंवर्जन किया है. 8782 किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया. FY2022 के आधार पर नेट वर्थ 5631 करोड़ रुपए है. नेट प्रॉफिट 1087 करोड़ रुपए रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:48 AM IST