गाड़ी में तेल डलाने के साथ ही कार जीतने का मौका, जानिए क्या करना होगा
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) एक खास ऑफर लाई है. इसके तहत आप शानदार कार भी जीत सकते हैं. दरअसल इंडियन ऑयल ने क्रिकेट के इस मौसम में क्रिकेट कार-निवाल 2019 ऑफर शुरू किया है.
इंडियन ऑयल लाया कार जीतने का शानदार मौका (फाइल फोटो)
इंडियन ऑयल लाया कार जीतने का शानदार मौका (फाइल फोटो)
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) एक खास ऑफर लाई है. इसके तहत आप शानदार कार भी जीत सकते हैं. दरअसल इंडियन ऑयल ने क्रिकेट के इस मौसम में क्रिकेट कार-निवाल 2019 ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत आपको अपनी पसंदीदा टीम को प्रोत्साहित करना है. यह ऑफर 1 जून 2019 से 14 जुलाई 2019 को रात 12 बजे तक वैध्य रहेगा.
ऐसे ले सकते हैं इस ऑफर का लाभ
इंडियन ऑयल की ओर से शुरू किए गए इस ऑफर में भाग लेने के लिए आपको इंडियन ऑयल के किसी भी पेट्रोल पम्प से अपनी कार में 1000 या टू या थ्री व्हलीर में 300 रुपये का तेल डलवाना होगा. तेल लेने के बाद आपको एक मोबाइल नम्बर
करना होगा ये काम
इंडियन ऑयल की ट्वीट के मुताबिक, ऑफर में भाग लेने के लिए ग्राहक को इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अपनी कार में 1000 रुपये और बाइक या थ्री-व्हीलर में 300 रुपये का तेल भरवाना होगा. इससे कम कीमत में तेल भरवाने वाले ग्राहक इस ऑफर में भाग नहीं ले सकते हैं. तेल खरीदने के बाद ग्राहक को एक नंबर 7710540400 पर SMS करना होगा. इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा ‘Dealer Code <space> Bill Number <space> Bill Amount’ लिख कर भेजना होगा. याद रहे डीलर कोड 6 अंकों का इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का यूनिक कोड होता है. बिल नंबर पेट्रोल/डीजल/सर्वो की खरीद पर मिलने वाले बिल का नंबर है. प्रत्येक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर यूनिक डीलर कोड लिखा होता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
This cricketing season, win big with the IndianOil #CricketCarnival. Refuel at any #IndianOil petrol pump and win exciting prizes. For T&C, visit https://t.co/ifEnog15JU pic.twitter.com/i40c47x2sm
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) June 1, 2019
जानिए लकी ड्रा में क्या मिलेगा
यदि आप लकी रहते हैं तो पहले पुरस्कार के तौर पर 12 लाख रुपये की प्रीमियम सेडान कार या एसयूवी कार जीत सकते हैं. यह पुरस्कार किसी एक व्यक्ति को मिलेगा.
दूसरा पुरस्कार- 5 लाख रुपये मूल्य की कार होगी. यह चार लोगों को मिलेगी.
तीसरा पुरस्कार- मोटर बाइक होगी. यह लगभग 16 लोगों को मिलेगी.
चौथा पुरस्कार- स्मार्टफोन है. यह लगभग 200 लोगों को दिया जाना है.
पांचवां पुरस्कार- ऑटोग्राफ्ड क्रिकेट बैट्स है. यह 100 ग्राहकों को दिया जाएगा.
बंपर लकी ड्रा के अलावा, 500 रुपये मूल्य के 2000 फ्यूल वाउचर्स हर 15 दिन में पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे.
ये लोग नहीं ले सकते इस ऑफर का लाभ
इंडियन ऑयल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल के कर्मचारी, डिस्टीब्यूटर, चैनल पार्टनर, एडवटाइजिंग ऐंसी के कर्मी इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के मैनेजर, सर्विस प्रोवाइडर इस ऑफर का लाभ नहीं ले सकते हैं.
10:34 AM IST