देश के सबसे महंगे स्टॉक वाली कंपनी ने जारी किया Q1 रिजल्ट, नेट प्रॉफिट में आया 5 गुना से ज्यादा उछाल
भारत के सबसे महंगे स्टॉक वाली कंपनी MRF ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5 गुना से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है. जानिए पूरी डीटेल.
टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी MRF ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (MRF Q1 Results) का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफे में 5 गुना से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को स्टैंडअलोन आधार पर 581.5 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को केवल 112.4 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. बता दें कि एमआरएफ का शेयर देश में सबसे महंगा है. इसका शेयर 1 लाख के पार है. रिजल्ट के बाद शेयर में 2.4 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर इस समय 105000 रुपए (MRF share price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
MRF Q1 Result Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 581.45 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 410.66 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 112.36 करोड़ रुपए था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 6323.28 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 5725.39 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 5598.9 करोड़ रुपए था.
EPS में शानदार उछाल
प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT जून तिमाही में 778.35 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 578.82 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 151.89 करोड़ रुपए रहा था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1370.98 रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 968.29 रुपए प्रति शेयर और एक साल पहले समान तिमाही में 264.94 रुपए प्रति शेयर था.
प्रॉफिट मार्जिन 9.09 फीसदी रहा
TRENDING NOW
इस तिमाही का प्रॉफिट मार्जिन 9.09 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में यह 7.09 और एक साल पहले समान तिमाही में 1.99 फीसदी था. ऑपरेटिंग मार्जिन 12.38 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 8.99 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 3.24 फीसदी था.
कंपनी स्पोर्ट प्रोडक्ट्स और पेंट्स भी बनाती है
MRF की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंपनी प्रोडक्ट्स में टायर के अलावा स्पोर्ट्स का सामान भी बनाती है. इसके अलावा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पेंट्स भी शामिल है. यह शेयर 1 लाख 5 हजार रुपए के स्तर पर है. आज कारोबार के दौरान इसने नया ऑल टाइम हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 45 हजार करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक में बीते एक महीने में करीब 5.6 फीसदी, तीन महीने में करीब 13 फीसदी, इस साल अब तक करीब 20 फीसदी का उछाल आया है.
03:16 PM IST