अफगानिस्तान के कृषि उत्पादों का मुंबई में होगा प्रदर्शन, 'पैसेज टू प्रोस्परिटी' का आयोजन
मुंबई में 12 से 15 सितंबर तक ‘पैसेज टू प्रोस्परिटी: इंडिया-अफगानिस्तान इंटरनेशनल ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट शो’ का आयोजन किया जा रहा है.
अफगानिस्तान के उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है.
अफगानिस्तान के उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है.
अफगानिस्तान के 50 से अधिक कृषि निर्यातक मुंबई में अगले सप्ताह एक व्यापार प्रदर्शनी में फलों, सुपारी तथा मसालों जैसे उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. अफगान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने एक बयान में कहा कि यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फोर इंटरनेशनल डेवलपमेंट की मदद से मुंबई में 12 से 15 सितंबर तक ‘पैसेज टू प्रोस्परिटी: इंडिया-अफगानिस्तान इंटरनेशनल ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट शो’ का आयोजन किया जा रहा है.
भारत में अफगानिस्तान के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यह दूसरा वार्षिक कार्यक्रम है. पिछले साल भी लगभग इतने ही अफगान निर्यातकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया था. इसका पहला आयोजन दिल्ली में किया गया था.
महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, केरल, ओडिशा और तेलंगाना समेत दक्षिणी एवं मध्य भाग के राज्यों में अफगानिस्तान के उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है. ताजे फल, सूखे मेवे, सुपारी, मसाले और जूस के अफगानिस्तानी उत्पादक एवं निर्यातक अपने महंगे प्राकृतिक उत्पाद प्रदर्शित करेंगे तथा भारत के आयातकों, थोक विक्रेताओं और सुपरमार्केट श्रृंखलाओं के साथ संबंध स्थापित करेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यह आयोजन भारत, अफगानिस्तान और अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी USAID द्वारा किया जाता है. इसमें तीनों देशों के 600 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस शो को अंतिम दिन 15 सितंबर को आम जनता के लिए खोला जाएगा. इस दिन यहां आई कंपनियां लोगों को सीधे अपने उत्पाद बेच सकती हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
10:45 PM IST