ड्रोन मैन्युफैक्चर्र्स के लिए जरूरी खबर! 20 मई से पहले भरने होगा PLI एलिजिबिलिटी फॉर्म- जानिए डीटेल
Important Alert for drones and drone components Manufacturers: ड्रोन और ड्रोन कॉमपूनेंट्स के मैन्युफैक्चर्र्स को 20 मई से पहले-पहले फॉर्म सब्मिट करना होगा.
Important Alert for drones and drone components Manufacturers: ड्रोन और ड्रोन कॉमपूनेंट्स के मैन्युफैक्चर्र्स के लिए जरूरी खबर है. सिविल एविएशन मिनिस्टर ने उन निर्माताओं के लिए आवेदन विंडो खोली है, जिन्होंने पूरे फाइनेंशियिल ईयर (1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022) के लिए PLI एलिजिबिलिटी सीमा को पार कर लिया हो. ऐसे मैन्युफैक्चर्र्स को https://www.civilaviation.gov.in/application-pli-scheme इस लिंक पर विजिट कर फॉर्म को सब्मिट करना होगा.
बता दें एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 20 मई 2022 है, यानी की आपके पास 23.59 घंटे है. पीएलआई लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट उनके फाइनेंशियल रिजल्स्ट और अन्य स्पेसिफाइड डॉक्यूमेंट्स की विस्तृत जांच के बाद ही 30 जून 2022 तक जारी हो जाएगी.
20 अप्रैल 2022 से पहले, MoCA ने 10 महीने की अवधि (1 अप्रैल 2021 से 31 जनवरी 2022) के लिए PLI एप्लीकेंट्ल की तरफ से प्रस्तुत फाइनेंशियिल रिजल्ट्स के आधार पर 14 PLI लाभार्थियों की एक प्रोविजनल लिस्ट पब्लिश की है.इनमें पांच ड्रोन निर्माता और नौ ड्रोन कॉम्पोनेंट्स शामिल हैं.
बता दें ड्रोन और ड्रोन कॉम्पूनेंट्स के PLI स्कीम के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में ड्रोन कंपनियों का 2 करोड़ का एनुअल सेल्स टर्नोवर शामिल है. वहीं ड्रोन कॉम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चर्र्स का 50 लाख है. ऐसे में सेल्स टर्नोवर का वैल्यू एडिशन 40% से अधिक है.
ड्रोन और ड्रोन कॉम्पूनेंट्स के लिए PLI स्कीम की अधिसूचना 20 सितंबर 2021 को दी गई. इस योजना के तहत, INR 120 करोड़ का कुल प्रोत्साहन 3 फाइनेंशियिल ईयर में फैला हुआ है, जो फाइनेंशियिल ईयर 2020-21 में सभी घरेलू ड्रोन निर्माताओं के संयुक्त कारोबार का लगभग दोगुना है. पीएलआई रेट वै ल्यू एडिशन का 20% है, जो बाकी PLI स्कीम्स से सबसे ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:10 PM IST