IGL के चेयरमैन बने राकेश कुमार जैन, दिल्ली और आसपास के एरिया में PNG-CNG सप्लाई करती है सरकारी कंपनी
IGL, गेल और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) का ज्वॉइंट वेंचर है. दोनों कंपनियों की IGL में 22.5-22.5% हिस्सेदारी है. ऐसे में कंपनी के निदेशकों की नियुक्ति दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल करती है.
IGL Chairman: राकेश कुमार जैन ने इंद्रप्रस्थ गैस लि. (IGL) के चेयरमैन का पद संभाल लिया है. IGL राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में CNG और पाइप वाली रसोई गैस (PNG) की आपूर्ति करती है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जैन ने 14 जनवरी को आईजीएल के चेयरमैन का पद संभाल लिया है. वह सार्वजनिक क्षेत्र की गेल (इंडिया) लि. में निदेशक (वित्त) हैं.
राकेश कुमार ने संभाला चेयरमैन का पद
राकेश कुमार जैन ने BPCL के निदेशक (मार्केटिंग) सुखमल कुमार जैन का स्थान लिया है. वे 23 अक्टूबर, 2022 से IGL के चेयरमैन थे. राकेश कुमार की नियुक्ति के बाद सुखमल कुमार जैन IGL के निदेशक बने रहेंगे. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि गेल (GAIL) के प्रतिनिधि राकेश कुमार जैन गेल के निदेशक (फाइनेंस) हैं. वह पेशे से लागत और प्रबंधन लेखाकार हैं.
GAIL और BPCL का JV है IGL
IGL, गेल और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) का ज्वॉइंट वेंचर है. दोनों कंपनियों की IGL में 22.5-22.5% हिस्सेदारी है. ऐसे में कंपनी के निदेशकों की नियुक्ति दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल करती है. साथ ही दोनों कंपनियों द्वारा बारी-बारी से चैयरमैन नियुक्त किया जाता है. BSE पर IGL का शेयर शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 416.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST